मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज बालाघाट में पहली बार आगमन aagman Aaj Tak News 24


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज बालाघाट में पहली बार आगमन aagman Aaj Tak News 24 

बालाघाट - मुख्यमंत्री ड़ॉ. मोहन यादव आज बालाघाट में पहली बार आगमन करेंगे। उनके आगमन की तैयारियाँ भी जिला प्रशासन युद्धस्तर पर कर रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव अपने प्रथम आगमन पर जनता को 761.54 करोड़ रुपये की सौगातें देने वाले है। ये सौगाते नई स्कूलों, सड़कों और स्वास्थ्य केंद्रो के रूप में होगी। द्वारा बनाई गई 8.87 करोड़ की 6 सड़कें व मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की 5.24 करोड़ की 3 सड़कें, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत 14.63 करोड़ रुपये के नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र जनता के उपयोग के लिए लोकार्पित करेंगे। इसके अलावा 715.7 करोड़ रुपये के 29 विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। शिलान्यास होने वाले कार्यों में 3 ऐसी इकाईयां है। जिनका निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद जिले में रोजगार सृजित होंगे। इन तीन इकाईयों से करीब 500 रोजगार प्रत्यक्ष रूप से सृजित होने का अनुमान है। इसमें खैरलांजी के मिरगपुर में 150 करोड़ रुपये की लागत से पीवीसी इन्सुलेशन इलेक्ट्रिक यूनीट, खैरलांजी के ही गुडरुघाट में 300 करोड़ रुपये की लागत से ग्रेन बेस्ड इथेनॉल इकाई स्थापित होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post