ग्राम पंचायतों में नरेगा में किया जा रहा घोटाला, साथ ही मजदूरों के साथ धोका dhoka Aaj Tak 24 News



ग्राम पंचायतों में नरेगा में किया जा रहा घोटाला, साथ ही मजदूरों के साथ धोका dhoka Aaj Tak 24 News 

भिण्ड - जिले की अटेर विधान सभा क्षेत्र की कुछ ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के द्वारा शासन प्रशासन को घुमरा करके मजदूरों को धोका दिया जा रहा सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सरपंच सचिवों के द्वारा जो काम मजदूरों से कराना चाहिए वो काम जेसीबी मशीन द्वारा करा डाले और कुछ काम कराए जा रहें हे और कुछ तो पंचायतें एसी है जिनमे जेसीबी मशीन द्वारा बंदा, खेत तालाब, नाला, कूल, मेड बंदान, का निर्माण करा डाले है जिनके मजदूरों के नाम पर मस्टर डाले जा रहें हैं कुछ कामों के मस्टर पूरे हो चुके है सूत्रों ने बताया कुछ पंचायत के नाम ग्राम पंचायत बिडवा, खिपोना, उदोतपुरा, जवासा, पिथनपुरा,अकोन, कमई, सिमराव, पुर धरई पंचायत में भी कुछ पहले से ही खुदे पड़े गड्डो को खेत तालाब बना दिया गया है मूर्तपुरा सरपंच शिवसिंह चौरसिया सचिव गुट्टी, जीआरएस विजय इंदौरिया ने तो एक कुल निर्माण जेसीबी मशीन से करा डाला जिसके मस्टर दो बार कुछ महीनो का गैएफ देकर मस्टर डालकर पेमेंट कराया है एसे कई कम किए है जिसकी कई बार पंचायत के लोगो के द्वारा शिकायत भी की गई मगर क्या कारण रहता है अभी तक प्रशासन का कोई एक्शन क्यों नही लिया गया? क्या कारण रहता है क्या कुछ अधियाकारियो की मिलीभगत से एसे सरपंच   सचिव घोटाला करते है एसे लोगो पर प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है?

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News