दंतेवाड़ा में मनाया गया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का मॉपअप राउं dantewada me rastriy krami mukt divas manaya |
*दंतेवाड़ा से चंद्रकांत सिंह क्षत्रिय की रिपोर्ट* - संचनालय स्वास्थ्य सेवाएं की दिशा निर्देशानुसार जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन दिनांक 10 फरवरी 2024 को किया गया था जिसके तहत जिले के समस्त शासकीय एवं मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में एक से 19 वर्ष के बच्चों को कृमि नाशक की दवा खिलाई गई थी जिले में कुल 1 लाख 11हजार बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया था। दिनांक 10 तारीख को छूटे हुए बच्चों को आज माप राउंड के दौरान कृमि नाशक एल्बेंडाजोल की दवा दी गई। के तहत आज दंतेवाड़ा स्थित शासकीय हाई स्कूल आवराभाटा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छूटे हुए बच्चों को कृमि नाशक एल्बेंडाजोल की दवा दी गई । जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम डॉक्टर एस मंडल के द्वारा बच्चों को कृमि से बचने तथा कृमि से होने वाले शरीर में दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान जिला आर एम एन सी एच सलाहकार अंकित सिंह प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल आवराभाटा श्रीमती सुनीता गोस्वामी स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे
Tags
dantewada