युवा पत्रकार संगठन की नई कार्यकारणी गठन 25 फरवरी को ko Aaj Tak 24 News |
छिन्दवाड़ा - लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार मीडिया साथियों को युवा पत्रकार संगठन से जुड़ने का सुनहरा अवसर। जिले सहित अन्य जिलों से भी आयेंगे पत्रकार साथीगण।प्रदेश भर में हो रहे पत्रकारों से आए दिन झूठे मामले और राजनीतिक दलों के शिकार हो रहे मीडियाकर्मियों की आवाज बुलंद करने के लिए भी इस बैठक में चर्चाएं होंगी। पत्रकार शुभम सहारे,रवि बेलवंशी,राजा मंसूरी, जितेंद्र अलबेला, सुरेंद्र गोनेकर, सूर्यकांत भट्ट,अमित जोशी, ललित रघुवंशी ने सभी पत्रकारों को संगठन में आने के लिए आमंत्रित किया।
Tags
chhindwada