25 फरवरी को युवा पत्रकार संगठन की बैठक एवं नई कार्यकारिणी का गठन gathan Aaj Tak 24 News


 25 फरवरी को युवा पत्रकार संगठन की बैठक एवं नई कार्यकारिणी का गठन  gathan Aaj Tak 24 News 

छिंदवाड़ा - युवा पत्रकार संगठन छिंदवाड़ा की मीटिंग एवम सभी पत्रकार साथियों से आपस में मिलने का सुआयोजन 25 फरवरी दिन रविवार समय दोपहर 1:00 से स्थान वंदना लान गेट नंबर 2  परासिया रोड छिंदवाड़ा में रखा गया है इस कार्यक्रम में संगठन की मजबूती आगामी प्रस्तावित कार्यक्रम एवं नई कार्यकारिणी का गठन किया जाना है एवं नए जिला कार्यकारिणी नए तहसील अध्यक्ष उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश कार्यकारिणी जिला कार्यकारिणी एवं तहसील कार्यकारिणी मतगणना अनुसार चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देकर संगठन के आइडेंटी कार्ड दिए जाएंगे आप सभी पत्रकार बंधुओ से निवेदन अधिक से अधिक संख्या में आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं संगठन में ही शक्ति है दोस्तों आप सिंगल लकड़ी कोई भी तोड़ सकता है लेकिन अनेक लकड़ियों को तोड़ने में समय लगता है। निवेदक शुभम सहारे युवा पत्रकार संगठन अध्यक्ष साथी पत्रकारगण एडवोकेट पत्रकार देवेंद्र वर्मा, रवि बेलवंशी, जितेंद्र अलबेला, कुंज बिहारी शर्मा, सुजीत श्रीवास, अमन डेहरिया,सूर्यकांत भट्ट ,राजा मंसूरी ,सुरेन्द्र गोनेकर, अर्जुन सोनेवार, चंचलेश इंदौरकर, ज्ञानेन्द्र इंदौरकर, ललित रघुवंशी, जिब्राइल अंसारी, शब्बीर मंसूरी, सोनू उइके अन्य साथी पत्रकार गण।

Post a Comment

Previous Post Next Post