भू-माफियाओ के विरुद्ध नारी शक्ति का हल्लाबोल, गृहमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन sopa gyapan Aaj Tak 24 news

 

भू-माफियाओ के विरुद्ध नारी शक्ति का हल्लाबोल, गृहमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन sopa gyapan Aaj Tak 24 news 

शहडोल - अक्टूबर को देश के साथ ही जहां भी भारतीय लोग रहते हैं वहां भी गांधी जी को याद करने के लिए कार्यक्रम आदि आयोजित किये गए। जैसा हम सभी गांधी जी से भली-भांति परिचित हैं। अंग्रेजों से आजादी दिलाने में महात्मा गांधी के अभुतपूर्व योगदान को भूला नहीं जा सकता है। उनके द्वारा किये गए संघर्षों के द्वारा ही आज हम स्वतंत्र रूप से सांस ले रहे हैं। ठीक उसी तरह आज जिले में एक सुखद शुरुआत हुई है। भू-माफियाओ के खिलाफ सड़कों पर उतरकर सामाजिक संगठनो की पदाधिकारी एवं महिला कार्यकर्ताओ ने आवाज बुलंद की है। समय और तारीख इतिहास बोध कराती है देश आज गांधी जयंती मना रहा है मोहनदास करमचंद गांधी हमारे बाबू देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वी जयंती पर शहडोल में कुछ विशेष देखा गया, जिसकी अब चाहुओर चर्चा हो रही है यहां मुख्यालय स्थित गांधी चौक में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी लेट लतीफी से त्रस्त दर्जनों पीड़ित महिलाओं ने जिले की शासकीय भूमि पर एवं सरकारी तालाब भीठा की भूमि पर कब्जा करने वाले तथाकथित फर्जी नेता के विरुद्ध सैकड़ों महिलाएं सड़क पर उतरकर ना केवल नकली भू-माफियाओ की पोल खोली बल्कि भू-माफिया विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे बुलंद किए। और जिले की संवेदनशील महिला कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार के माध्यम से गृहमंत्री मध्यप्रदेश शासन को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से महिलाओं ने बताया है कि जिले की पुलिस और राजस्व अमला लगातार भू-माफियाओ पर कार्यवाही की जगह समझौता और संरक्षण प्रदान करने वाला कार्य किया जा रहा है उससे करोड़ों रुपए की शासकीय भूमि का रकबा घटा है लेकिन भूमाफियाओं पर नकेल कसने की किसी अधिकारी ने जुर्रत नहीं की। दरअसल सोमवार गांधी जयंती पर सामाजिक संगठन एवं जिले की शोषित पीड़ित महिलाओं ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपते हुए बताया है कि मामले में 3 दिवस के भीतर यद्यपि कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो आमरण अनशन आन्दोलन और आत्मदाह कराने को विवश होना पड़ेगा। इस ज्ञापन सौंपते हुए राधा सिंह, गीता सिंह, विवेक, शकुन, नीलू पांडे सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने गांधी चौक पर बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया और भू-माफियाओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस सांकेतिक धरने को वहां से गुजरती हुई ओबीसी महासभा की रैली ने समर्थन किया और नामजद भू-माफियाओ को ललकारते हुए जिले के महत्वपूर्ण पदो पर आसीन मातृशक्ति से त्वरित मामले में ठोस कार्यवाही की मांग की और कार्यवाही ना होने पर चेतावनी दी आगामी 5 अक्टूबर को बृहद स्तर पर आंदोलन तेज कर गांधीवादी तरीके से आंदोलित होने की बात कही।

Post a Comment

Previous Post Next Post