बापूजी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस पर ग्राम सभा का आयोजन किया kiya Aaj Tak 24 news |
सिंगरौली - ग्राम पंचायत सितूल खुर्द के सभा कक्ष में बापूजी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस पर ग्राम सभा किया गया एवं ग्राम वासियों को नशा मुक्ति शपथ दिलाते हुए सरपंच राजकुमारी साकेत द्वारा कहां गया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत हमारा गांव साफ सुथरा स्वच्छ रहे एवं मेरी ग्राम पंचायत नशा मुक्त हो ताकि आने वाली अगली पीढ़ियों का भविष्य उज्जवल हो सके तथा मुख्यमंत्री लाडली आवास योजना एवं लाडली गैस कनेक्शन के फॉर्म भरवाए गए।
Tags
Singrauli