भाजपा अजा छात्रावास जिला प्रभारी बने सिद्धांत पाटिल patil Aaj Tak 24 news |
बालाघाट - भाजपा अजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कैलाश जाटव के निर्देशानुसार प्रदेश सहकार्यालय मंत्री एवं छात्रावास प्रदेश प्रभारी हरिकेश ठाकरे की सहमति से अजा छात्रावास महाकौशल प्रांत प्रभारी विवेक राज सेठा ने प्रदेश में छात्रावास प्रभारी की घोषणा की है। जिसमें बालाघाट जिले में अजा मोर्चा के जिला महामंत्री एवं सांसद प्रतिनिधि युवा नेतृत्व सिद्धांत पाटिल को जिला प्रभारी बनाया गया है। गौरतलब हो कि सिद्धांत पाटिल विगत लंबे समय से भाजपा मंे सक्रिय है और लगातार जिले में अजा मोर्चा को आगे बढ़ाने में प्रयासरत है, जिनकी संगठन में सक्रियता और कर्मठता को देखते हुए उन्हें अजा छात्रावास के प्रभारी के रूप में एक और महत्वपूर्ण जवाबदारी सौंपी गई हैं। जिले में अजा छात्रावास प्रभारी बनाये जाने पर अजा मोर्चा महामंत्री सिद्धांत पाटिल ने कहा कि संगठन ने जिस उम्मीद और विश्वास से उन्हें यह जवाबदारी सौंपी है, उसका निर्वहन वह पूरी निष्पक्षता और ईमानदारी से करंेगे। जिले के सभी अजा छात्रावास में भ्रमण कर छात्रावासी बच्चों से मुलाकात की जायेगी और उनकी हितों के अनुरूप, छात्रावास का संचालन हो, ऐसा प्रयास किया जायेगा तथा हर जरूरतमंद छात्रावासी की हरसंभव मदद की जायेगी। अजा छात्रावास के सिद्धांत पाटिल को जिला प्रभारी बनाये जाने पर केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन, सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन, आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, युवा नेत्री मौसम बिसेन हरिनखेड़े, पूर्व विधायक रमेश भटेरे, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर, अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष शंकरलाल टांडेकर, नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर, अरूण राहंगडाले सहित भाजपा नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।