सागौर के श्री नरसिंह मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया manaya Aaj Tak 24 news

 

सागौर के श्री नरसिंह मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया manaya Aaj Tak 24 news 

पीथमपुर - सागौर 7 अगस्त को जन्माष्टमी के पर्व पर सागौर स्थित श्री माहेश्वरी समाज के श्री नरसिंह मंदिर में श्री कृष्ण जन्म उत्सव का महापर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।नव निर्मित नरसिंह मंदिर में फूल बंगले से सुसज्जित किया गया। मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तों का ताता लगा रहा ।रात्रि 8:00 बजे से समाज बंधुओ ने मात्र शक्तियों के साथ ठाकुर जी के शानदार भजनों के साथ आनंद लिया ।रात्रि 12:00 बजे जन्म आरती का आयोजन कर नंद उत्सव मनाया। तत्पश्चात सभी भक्तों को धनिए की पंजीरी एवं पंचामृत का प्रसाद वितरण किया गया जो देर रात तक चलता रहा । श्री कृष्ण जन्माष्टमी का यह पर्व श्री नरसिंह मंदिर में बड़े ही उत्साह के वातावरण में संपन्न हुआ। उक्त जानकारी माहेश्वरी समाज सागौर के अध्यक्ष श्री जयप्रकाश भांगड़िया  ने दी।

Post a Comment

0 Comments