इंडोरामा में हुआ मटकी फोड़ का आयोजन aayojan Aaj Tak 24 news

 

इंडोरामा में हुआ मटकी फोड़ का आयोजन aayojan Aaj Tak 24 news 

पीथमपुर - श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में इंडोरामा सेक्टर 3 बड़ी बाग़दून में श्री ग्यारेश्वर महादेव एवं श्री बालाजी मित्र मंडल द्वारा जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े हर्षोल्लाह से मनाया गया।  मटकी फोड़ का कार्यक्रम किया गया। जिसमे बड़े से लेकर बच्चो ने भगा लिया । मटकी फोड़ी ।इस  अवसर पर धार जिला भाजपा महामंत्री प्रकाश धाकड़,पप्पू सिंह पटेल देवेंद्र सिंह राजेश रघुवंशी अखिलेश चौहान कमलेश मौर्य मुरली सिसोदिया समाज सेवी अंकित रघुवंशी आसुखेडी आशीष रैकेट नंदू मामा दीपक पहलवान  आकाश रघुवंशी आकी जगेला ललित पाल रोहित मेवाड़ नगर अध्यक्ष विजय माली उपस्थित थे। आयोजिकों द्वारा मटकी फोड़ने वाली टीमा को नगद ईनाम दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post