![]() |
परशुराम सेना का गठन किया गया kiya gaya Aaj Tak 24 news |
पीथमपुर - परशुराम सेना पीथमपुर इकाई का गठन परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ल की सहमति से समाज के प्रमुख प्रदीप द्विवेदी रमेश चंद्र मिश्रा संयोजक महेश बैरागी परशुराम महासभा के अध्यक्ष कमलेंद्र त्रिपाठी संयोजक रमेश तिवारी परशुराम सेना के संयोजक एस एन पांडे संयोजक टीआर मिश्रा अध्यक्ष पीयूष मिश्रा ने 21 सदस्य कार्यकारिणी की घोषणा की। श्री पीयूष मिश्रा ने बतलाया कि पूर्व में नियुक्त सभी पदाधिकारी एथावत रहेंगे। एवं नए पदाधिकारी का दायित्व इस प्रकार है उपाध्यक्ष पद पर निलेश पांडे विजय पांडे विशाल मिश्रा सनत शर्मा महामंत्री पद पर विवेक शर्मा,सूरज तिवारी , जितेश मिश्रा सोनू दुबे, सचिव पद गौरव पांडे सह सचिव छोटू मिश्रा, वीरेंद्र शुक्ला मंत्री पद पर निलेश पांडे मोहित मिश्रा मुद्रिका मिश्रा को नियुक्त किया गया। सदस्य तंजाल तिवारी जीतू शर्मा राजेश शर्मा आशुतोष द्विवेदी विकास तिवारी अजीत तिवारी अनिल मिश्रा,डब्लू शर्मा ,लखन शुक्ला, राकेश तिवारी, को नियुक्त किया गया। आगामी बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा के बाद पदाधिकारी एरिया प्रमुख की घोषणा की जाएगी ।जानकारी परशुराम सेना के उपाध्यक्ष अर्चित शर्मा ने दी।
0 Comments