![]() |
किसानों ने भरी हुंकार रैली निकाल कर दिया ज्ञापन gyapan Aaj Tak 24 news |
आगर मालवा - भारतीय किसान संघ ब्लॉक इकाई द्वारा पुरानी कृषि उपज मंडी से वाहन रैली निकाल कर एस डी एम कार्यालय पहुंचे जहाँ प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री व जिलाधीश महोदय के नाम संबोधित अलग अलग ज्ञापन नायबतहसिलदार जी एस सूर्यवंशी को दिया इस अबसर पर बिजली विभाग व कृषि विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुना व समाधान का आश्वासन दिया।पीएम के नाम ज्ञापन मैं किसानों को लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य दिया जाय,आयात निर्यात नीति किसान हितेषी हो,प्याज पर से निर्यात शुक्ल तुरंत हटाया जावे,फसलबीमा मैं खेत को इकाई माना जावे,कृषि कार्य में लगने वाले सभी यन्त्र रासायनिक दवाई बीज व खाद से जीएसटी हटाई जावे,सोलर कृषि पम्प योजना 90प्रतिशत अनुदान के साथ पुनः शुरू की जावे,प्रत्येक जिले में कृषि महाविद्यालय खोले जावे इसके सहित19 मांगो का ज्ञापन दिया गया।मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में किसानों को गेहूं पर बोनस,सम्मान निधि के स्थान पर प्रति हेक्टेयर 20000 रु फसल लागत उत्पादन अनुदान दिया जावे,वर्षा की खेंच से सोयाबीन सहित सभी फसलों में 40 से 80 प्रतिशत नुकसान हो गया है जिसका सर्वे करवाकर राहत राशि प्रदान करें, जैविक प्रमाणीकरण के लिए कृषि विज्ञान केंद्र को अधिकार दिया जावे,गायों व जंगली पशुओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे,हक त्याग करने वाले परिवार के सदस्यों द्वारा1000 के स्टाम्प पेपर पर लिख कर तहसील द्वारा हकत्याग मान्य किया जावे,फसल नुकसान होने पर1 माह के अंदर राहत राशि प्रदान की जावे,कनेक्शन के लोड के हिसाब से ट्रांसफार्मर की क्षमता बड़ाई जावे,मुख्यमंत्री किसान ट्रांसफर अनुदान योजना पुनः चालू की जावे,सिचाई हेतु दिन में12 घंटे व रात्रि में 4 घंटे बिजली दी जावे ।इसके सहित 50 मांगो का ज्ञापन दिया गया स्थानीय समस्याओं को लेकर ज्ञापन जिलाधीश के नाम दिया इसमें प्रमुख रूप से अल्प वर्षा के कारण सोयाबीन मैं जो नुकसान हुआ है उसका सर्वे कर वाकर 40000 रुपये राहत राशि प्रति हेक्टेयर दी जावे,जले हुए ट्रांसफार्मर72 घंटे के अंदर बदले जावे,किसानों को मुआवजे की तीसरी किश्त तुरंत डाली जावे,तहसील में लंबित फौती, नामांतरण एवं नामांतरण समय सीमा में किया जावें ,नाहरखोयर 11 kv के टूटे पोल जल्द ठीक किये जावे । इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष धारासिंह झाला,ब्लॉक ,ब्लॉक मंत्री श्याम पाटीदार प्रांतीय उपाध्यक्ष डूंगरसिंह सिसौदिया जिला मंत्री राघुसिह चौहान सह प्रभारी शंकरसिंह भगवानसिंह बनेसिंह रामसिंह नागूसिंह गोवर्धन उपाध्याय शम्भूसिंह राजेन्द्रसिंह सहित पदाधिकारी उपस्थित थे उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता प्रमोद जोशी ने दी
0 Comments