![]() |
पथरिया में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया gaya Aaj Tak 24 news |
दमोह - माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर तथा माननीय श्रीमती रेणुका कंचन प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार श्रीमान अंबुज पांडे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह के मार्गदर्शन में दिनांक 9 सितंबर 2023 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन तहसील न्यायालय पथरिया में किया गया। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ श्रीमान राजेंद्र बर्मन व्यवहार न्यायाधीश अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति पथरिया एवं अधिवक्ताण द्वारा महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। उक्त नेशनल लोक अदालत में पथरिया न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य कुल 30 प्रकरण रखे गए जिसमें से 16 क्रिमिनल कंपाउंडेबल, 03 एन आई एक्ट जिसमें 110400/-रुपए तथा 2 एमजेसी तथा 02 सिविल प्रकरण इस प्रकार कुल 23 प्रकरणों का राजीनामा के माध्यम से निराकरण किया गया इसी प्रकार बैंक एवं नगर पालिका विभाग के कुल 688 पीलिट्टीगेशन प्रकरण रखे गए जिसमें से लिटिगेशन प्रकरणो का आपसी सुलह के आधार पर निराकरण किया गया। नेशनल लोक अदालत में समस्त अधिवक्ता संघ पथरिया द्वारा सहयोग प्रदान किया गया साथ ही गठित खंडपीठ में श्री राजेश खरे सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्री ऋषि अधिवक्ता द्वारा सुलहकर्ता सदस्य के रूप में कार्य संपादित किया गया।
0 Comments