![]() |
एसपी,एएसपी सहित पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित कर दी श्रृद्धांजलि di sradanjali Aaj Tak 24 news |
दमोह - जिले के कुम्हारी थाना की वाहन चेकिंग चालान वसूली जमा करने दमोह आर रहे प्रधान आरक्षक 786 इमरान खान कुम्हारी थाना की सड़क दुर्घटना में शनिवार शाम मौत हो जाने पर पोस्टमार्टम के बाद धरमपुरा निवास पर दमोह पुलिस अधीक्षक श्री सुनील तिवारी, एडिशनल एसपी संदीप दीक्षित, सीएसपी अभिषेक तिवारी, एसडीओपी नीतीश पटेल, आरआई हेमंत बरहैया, टीआई कोतवाली विजय सिंह राजपूत, थाना प्रभारी हिंडोरिया एमके जगेत, कुम्हारी थाना प्रभारी रोहित कुमार द्विवेदी,एएसआई राजेंद्र मिश्रा, लाइन अधिकारी दिनेश गोस्वामी और भी पुलिस स्टाफ ने परिजनों के बीच पहुंचकर प्रधान आरक्षक के शव पर पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि देकर ईश्वर से आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.साथ ही पुलिस के द्वारा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को तत्काल 50 हजार रुपये नगद राशि दी।
0 Comments