एकीकृत शाला ज्योति नगर में रीड ए थान 2023 का आयोजन ka aayojan Aaj Tak 24 news

 

एकीकृत शाला ज्योति नगर में रीड ए थान 2023 का आयोजन ka aayojan Aaj Tak 24 news 

शाजापुर -  1 सितम्बर शुक्रवार को रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट के सहयोग से रीड ए थान 2023 कार्यक्रम का आयोजन एकीकृत शाला शा उ मा वि ज्योति नगर के प्राथमिक विभाग में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में अधिक से अधिक पुस्तकें पढने की आदत को विकसित करना है, संस्था द्वारा पूरे जिले में एक साथ अलग अलग स्थानों पर, एक समय पर, एक साथ, अधिक से अधिक पाठकों का जमघट लगाकर सब कुछ छोडो़ और पढो़... सभी बच्चों को इस आयोजन के द्वारा पुस्तकों को पढ़ने के लिए प्रेरित करना था। इस अवसर पर मिशन अंकुर टीम से सुश्री माधुरी मिस्त्री ने एफ एल एन कक्षा के बच्चों का भी आकलन करते हुए बच्चों से बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान से संबंधित बातें की और बच्चों का स्तर भी जांचा। साथ ही विद्यालय के क्रियाशील पुस्तकालय की प्रशंसा करते हुए  सभी बच्चों से उनकी पसंद की पुस्तकों को पढ़ने का बोला और बच्चों ने उसमें से बाल कविता, कहानी आदी भी सुनाएं। इस अवसर शिक्षक प्रमोद गुप्ता एवं शिक्षिका श्रीमती सारिका गुप्ता भी उपस्थित रहें।




Post a Comment

Previous Post Next Post