नगरपालिका शहडोल में अधिकारी के हुए तबादले tabadale Aaj Tak 24 news



नगरपालिका शहडोल में अधिकारी के हुए तबादले tabadale Aaj Tak 24 news

शहडोल - नगरपालिका शहडोल के सीएमओ अमित तिवारी रीवा हुए स्थांतरित, बैतूल से आएंगे अक्षत बुंदेला शहडोल नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय ने प्रदेश भर के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों के थोक बंद तबादले का आदेश जारी किया है।  इस आदेश में 23 नगरपालिका अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं। यह आदेश सोमवार की दोपहर जारी की गई है। हर्षल पंचोली उप सचिव के हस्ताक्षर से जारी इस आदेश में नगर पालिका शहडोल के मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी को सहायक संचालक, संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय नगरी प्रशासन एवं विकास, रीवा के लिए स्थांतरित किया गया है। इसके साथ ही अक्षत बुंदेला, मुख्य नगरपालिका अधिकारी बैतूल को नगर पालिका शहडोल की कमान सौंपी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post