![]() |
विधायक दिनेश चड्डा जी का एक दिवसीय प्रवास नगर में nagar me Aaj Tak 24 news |
शहडोल - आम आदमी पार्टी संपूर्ण मध्य प्रदेश में सभी विधानसभाओं को लेकर परिवार यात्रा का आयोजन कर जन जन तक पहुंच रही है और पार्टी के कार्यों को लोगों तक पहुंचा रही है विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने गांव गांव तक अपना संगठन तैयार किया है और निरंतर कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी क्षेत्रीय स्तर पर परिवर्तन यात्रा के रूप में जनता जनार्दन के बीच पहुंच रहे हैं शहडोल संभाग के अनूपपुर एवं उमरिया के पाली में परिवर्तन यात्रा मैं शामिल होने मध्य प्रदेश के सह प्रभारी एवं पंजाब सरकार के विधायक सरदार दिनेश चड्ढा जी का आगमन 11 अगस्त को हो रहा है बस को जानकारी देते हुए लोकसभा सचिव संतोष चौबे ने बताया है कि श्री चड्ढा जी दोपहर 11 बजे पाली में आयोजित परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे पाली से बाइ कार दोपहर 2 बजे शहडोल पहुंचेंगे जहां उच्च विश्रामगृह में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे एवं प्रेस को संबोधित करेंगे शहडोल से कार द्वारा अनूपपुर प्रस्थान कर शाम 4 बजे परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में परिवर्तन यात्रा में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
0 Comments