![]() |
प्रभारी मंत्री ने शासकीय महाविद्यालय बाणसागर का किया लोकार्पण Kiya lockarapan Aaj Tak 24 news |
शहडोल - मध्य प्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने आज शहडोल जिले के नगर परिषद बाणसागर के शासकीय महाविद्यालय बाणसागर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाणसागर में महाविद्यालय का शुभारंभ होने से इस क्षेत्र के युवाओं को अच्छी शिक्षा मिलेगी जिसका लाभ क्षेत्र से युवाओं को भी मिलेगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और युवा अच्छी शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़े इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। इस अवसर पर विधायक व्यवहारी श्री शरद कोल ने भी संबोधित किया।
0 Comments