![]() |
विधायक कप फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारम्भ hua subharambh Aaj Tak 24 news |
शहडोल - जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के विचारपुर जयपाल सिंह मुंडा खेल मैदान में विद्यायक कप फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारम्भ जयसिंह नगर क्षेत्र के विधायक जय सिंह मरावी नें स्वामी विवेकानंद की छायाचित्र माल्यार्पण व दीप प्रज्वालित कर किया साथ ही मैदान पर उतर कर दोनों टीमों का ट्रांस करा दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर फुटबाल पर किक कर मैच का शुभारम्भ किया विधायक कप फुटबाल टूर्नामेंट में अध्यक्षता कर रहे डॉ आर आर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में वेल वेदार इंटरनेशनल स्कूल के संचालक सफ़दर हुसैन, विशिष्ट अतिथि के रूप में रईस अहमद सहायक संचालक खेल (एन आई एस) फुटबॉल कोच, रहे उपस्थित विधायक कप फुटबाल टूर्नामेंट के शुभारम्भ में खेल युवा कल्याण विभाग धीरेन्द्र सिंह एन आई एस अथलेटिक कोच, कल्पना अहिरवार कबड्डी कोच, अजय सोंधिया ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सोहगपुर, दयानन्द सोंधिया ब्लॉक को ऑर्डिनेटर गोहपारू, सोनू बर्मा ब्लाक कोऑर्डिनेटर जैसीनगर, प्रमोद विश्वकर्मा लाठी एसोसिएशन सम्भागयीय सचिव, विचारपुर के कोच, अनिल सिंह, शंकर दाहिया, नरेश कुंडे, सीताराम साहिस, लक्ष्मी सहिस यसोदा सिंह, आलोक नाथ सहित फुटबाल खिलाडी सहित ग्रामीड रहे उपस्थित।
0 Comments