राज्यमंत्री श्री धाकड ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में किया ध्वजा रोहण dwajaropan Aaj Tak 24 news |
श्योपुर - मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड ने स्वतंत्रता दिवस-15 अगस्त 2023 के अवसर पर जिला मुख्यालय श्योपुर स्थित वीर सावरकर स्टेडियम परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। तदोपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड ने कलेक्टर श्री संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया के साथ परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद शांति के प्रतीक गुब्बारे आसमान में छोड़े तथा मध्यप्रदेश गान हुआ। परेड में शामिल सशस्त्र पुलिस बल की टुकडियो द्वारा हर्ष फायर किये। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड ने मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह में एसएएफ, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, कूनो एवं सामान्य वनमंडल, जवाहर नवोदय विद्यालय बालक एवं बालिका दल, अशासकीय सेंट पायस स्कूल श्योपुर, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्योपुर, शासकीय श्री हजारेश्वर उमावि श्योपुर, शौर्यदल के बैंड दल की टुकडियों ने मनोहारी और आकर्षक परेड की सलामी दी। परेड का नेतृत्व परेड कमांडर सुबेदार श्रीमती मधुरिमा नरवरिया ने किया। द्वितीय कमान सुबेदार श्री अनिल बाथम ने संभाली। जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड ने एसएएफ के परेड कमाण्डर एसआई श्री वीरेन्द्र सिंह परिहार, पुलिस बल के एसआई श्री सतीश सरबैया, नगर सेना बल के पीसी श्री राहुल शर्मा, कूनो वनमंडल के दल नायक श्री धीरवर्धन आदिवासी, सामान्य वन मंडल के दल नायक श्री निशांत शर्मा, जवाहर नवोदय विद्यालय बालक दल के दल नायक श्री अभिषेक धाकड, बालिका दल की दल नायिका कु. नन्दनी बारेलिया, सेंट पायस स्कूल श्योपुर के दल नायिका कु. कृतिका सिंह, शासकीय उत्कृष्ट उमावि श्योपुर दल नायक श्री सूरज कुशवाह, शासकीय श्री हजारेश्वर उमावि श्योपुर दल नायक श्री कृष्णा कडेरा, शौर्यदल की दल नायिका कु. सुमन आदिवासी, बैंड दल अशासकीय सेंट पायस स्कूल श्योपुर दल नायिका कु. इंसिया दाउदी से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड द्वारा लोकतंत्र सेनानी श्री रामप्रसाद पारेता को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों श्री विनोद गोयल (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री चिरोंजीलाल गोयल के पुत्र), श्री मनीष नागौरी (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री रामगोपाल नागौरी के प्रपोत्र), श्री दौलतराम स्वर्णकार (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री बद्रीप्रसाद स्वर्णकार के प्रपोत्र), श्री प्रदीप सिंह चौहान (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री प्रकाशभानू चौहान के पुत्र), श्री कैलाशचंद गुप्ता (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री कल्याणचंद गुप्ता के पुत्र) को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्योपुर, जवाहर नवोदय विद्यालय श्योपुर, सीएम राइज स्कूल श्योपुर, अशासकीय सेंट पायस स्कूल श्योपुर, शासकीय श्री हजारेश्वर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्योपुर, अशासकीय कौशल पब्लिक स्कूल श्योपुर तथा आदिवासी कन्या परिसर ढेगदा के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुती दी गई। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर वरिष्ठ परेड दल जिला पुलिस बल को प्रथम, एसएएफ को द्वितीय तथा नगर सेना बल को तृतीय पुरस्कार के रूप में प्रशस्ती पत्र एवं शील्ड प्रदान की गई। इसी प्रकार परेड के जूनियर दल में जवाहर नवोदय विद्यालय के एनसीसी बालक तथा बालिका दल को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, द्वितीय स्थान पर अशासकीय सेंट पायस स्कूल श्योपुर तथा अशासकीय सेंट पायस स्कूल श्योपुर के बैंड दल संयुक्त रूप से रहे। शासकीय उत्कृष्ट उमावि श्योपुर के दल को तीसरा स्थान मिला। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शासकीय उत्कृष्ट उमावि श्योपुर प्रथम, सीएम राईज स्कूल श्योपुर द्वितीय तथा जवाहर नवोदय विद्यालय श्योपुर तृतीय स्थान पर रहें।
कार्यक्रम में उपस्थिति
स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मा. श्री दीपेश तिवारी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री सोहनलाल भगोरा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री मिताली पाठक, विधायक श्री सीताराम आदिवासी, नगरपालिका श्योपुर अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, जनपद अध्यक्ष श्योपुर श्रीमती रीना मीणा, पूर्व विधायक श्री दुर्गालाल विजय, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री कैलाश नारायण गुप्ता एवं श्री दौलतराम गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नीरज जाट, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री कुंजबिहारी सर्राफ, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज तोमर, भाजपा जिला महामंत्री श्री गिरधारी बैरवा, श्री परीक्षित धाकड, डीएफओ कूनो श्री पीके वर्मा, सामान्य श्री सीएस चौहान, सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीएम श्री मनोज गढवाल सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक एवं स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी पुरस्कृत
मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड द्वारा मुख्य समारोह के दौरान जिले के विभिन्न विभागो में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग सहित कई विभागो के अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही समाज कार्यो में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता भी सम्मानित किये गये।
कन्या विद्यालय में मध्यान्ह भोजन आयोजित
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्योपुर में पहुंचकर बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया, सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम श्री मनोज गढवाल तथा अन्य अधिकारियों द्वारा विद्यालय में बच्चो के साथ बैठकर भोजन किया गया। साथ ही बच्चों से उनके अध्ययन एवं अध्यापन की स्थिति के बारें में जानकारी भी प्राप्त की तथा सभी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की गई।
कलेक्टर ने किया कलेक्ट्रेट भवन पर ध्वजारोहण
कलेक्टर श्री संजय कुमार ने स्वतंत्रा दिवस- 15 अगस्त 2023 के अवसर पर संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन श्योपुर में राष्ट्रध्वज फहराया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ। तदउपरांत एसएएफ की टूकडी ने कलेक्टर श्री कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी। कलेक्टर श्री कुमार ने इस अवसर पर अधिकारी, कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
कलेक्टर निवास पर भी किया ध्वजारोहण
कलेक्टर निवास श्योपुर पर कलेक्टर श्री संजय कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की।
प्रधान न्यायाधीश द्वारा ध्वजारोहण
जिला एवं सत्र न्यायालय पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मा. श्री दीपेश तिवारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर श्री पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्योपुर, श्री संतोष बघेल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्योपुर, श्री सोहनलाल भगोरा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्योपुर, सुश्री सपना शिवहरे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्योपुर, सुश्री मिताली पाठक न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्योपुर, श्री डालचंद न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रेणी श्योपुर, जिला अभिभाषक संघ श्योपुर के अध्यक्ष श्री शकील कुरेॅशी, जिला अभिभाषक संघ श्योपुर के सचिव श्री वेद प्रकाश शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा सहित लीगल डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ, डिप्टी चीफ एवं असिस्टेंट, जिला न्यायालय व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्योपुर के अधिकारी एवं कर्मचारी गण, अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
जिलेभर में हर्षोल्लास से मना स्वतंत्रता दिवस
श्योपुर जिले में आजादी की 76वी वर्षगाठ 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर में प्रातः प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इसके उपरांत स्थानीय विद्यालय श्री बाबू जण्डेल द्वारा गांधी पार्क पर ध्वजारोहण किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई द्वारा जिला पंचायत पर, नगर पालिका श्योपुर की अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग द्वारा नगरपालिका श्योपुर पर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रीना मीणा द्वारा जनपद पंचायत श्योपुर पर, नगर परिषद बडौदा में अध्यक्ष श्रीमती भरोसी बाई सुमन, एसडीएम विजयपुर श्री नीरज शर्मा द्वारा उपजेल विजयपुर तथा मंडी कार्यालय विजयपुर एवं तहसील भवन में, नगर परिषद विजयपुर के अध्यक्ष श्री कमलेश कुशवाह द्वारा गांधी चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।