![]() |
कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने ग्राम ऐताझर में किया स्वरूचि भोज bhoj Aaj Tak 24 news |
शहडोल - स्वाधीनता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, अध्यक्ष महिला वित्त विकास निगम श्रीमती अमिता चपरा, विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांषु चंद्र, अपर कलेक्टर श्री रोमोनुस टोप्पो सहित सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री आनंद राय सिन्हा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विद्यालय के प्राचार्य, छात्रगण एवं षिक्षकगणों ने जनपद पंचायत के सोहागपुर ग्राम पंचायत ऐंताझर के शासकीय माध्यमिक विद्यालय ऐताझर में स्वरूचि भोज किया।साथ ही ग्राम पंचायत ऐंताझर भवन का फीता काटकर लोकार्पण भी किया गया।
0 Comments