पत्रकार विकास परिषद ने जीआरपी रेल प्रशाशन को सौपा ज्ञापन saunpa gyapan Aaj Tak 24 news

 

पत्रकार विकास परिषद ने जीआरपी रेल प्रशाशन को सौपा ज्ञापन saunpa gyapan Aaj Tak 24 news

शहडोल - पत्रकार विकास परिषद पत्रकारों का राष्ट्रीय संगठन द्वारा आज शहडोल जिले के जीआरपी रेल प्रशाशन को ज्ञापन सौपा गया,उक्त ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द द्विवेदी के नेतृत्व मे सौपा गया मामले के संदर्भ मे जानकारी दी गई है की पत्रकार विकास परिषद के साथी श्यामदास मानिकपुरी आज से 05 माह पूर्व माह फरवरी में (तब संगठन से नहीं जुडे थे) पर रेलवे के एक अस्थाई ठेकेदार (केटरिंग इस संबंधित) द्वारा शासकीय रेल पुलिस में अवैध रुपयों की वसूली से संबंधित शिकायत पत्र दिया गया था। जिसकी विधिवत जाँच थाना प्रभारी शासकीय रेल पुलिस द्वारा की गई।जाँच में किसी भी प्रकार से साबित नहीं हो सका की पत्रकार साथी द्वारा उक्त ठेकेदार से अवैध रुपयों की माँग की गई और ना ही उक्त शिकायतकर्ता ठेकेदार द्वारा किसी भी प्रकार का ठोस साक्ष्य शिकायत से संबंधित दिया जा सका। जाँच में किसी भी प्रकार से ये साबित नहीं हुआ की पत्रकार साथी कहीं से भी दोषी है।शिकायतकर्ता का मुख्य उद्देश् केवल पत्रकार साथी के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने का था।जिसमें वो काफी हद तक सफल भी रहा।अब जब प्रमाणित दस्तावेजों के आधार पर यह स्पष्ट हो चुका है की सम्बंधित ठेकेदार द्वारा की गई शिकायत निराधार है और उसका उद्देश्य केवल पत्रकार साथी के सम्मान को ठेस पहुंचना था तो पत्रकार साथी द्वारा नियमानुसार सम्बंधित ठेकेदार के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने और निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है तो वही प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द द्विवेदी ने बताया की यदि उक्त प्रकरण पर सम्बंधित थाना प्रभारी रेल शहडोल द्वारा 7 दिवस के अंदर निष्पक्ष कार्यवाही नहीं की जाती है तो सम्बंधित ठेकेदार सहित मामले मे संलिप्त सम्बंधित अधिकारी के विरुद्ध वरिष्ठ अधिकारियो से शिकायत कर कठोर कार्यवाही की मांग की जावेगी। ज्ञापन सौपते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द द्विवेदी, प्रदेश सचिव जुनैद खान,संभागीय अध्यक्ष गोपालदास बंसल,जिला अध्यक्ष नीलेश द्विवेदी, निशांत गर्ग, दीपक केवट, अखिलेश श्रीवास्तव, सुनील कुमार गौतम, रावेन्द्र मिश्रा, अखिलेश द्विवेदी, दुर्गेश द्विवेदी, नरेश वर्मा, सुरेंद्र नामदेव,राहुल नामदेव, हसन खान,अजय केवट,सौरभ तिवारी, रावेन्द्र मिश्रा,सी के श्रीवास्तव,महेश कुशवाहा,विवेक पाण्डेय, विश्व भूषण पाण्डेय,अखिलेश शर्मा,सूर्य प्रताप सिंह सहित समस्त पदाधिकारियों की उपस्थित रही। 

Post a Comment

Previous Post Next Post