नई आबादी मे स्कूल चले हम अभियान हुआ संपन्न hua sampann Aaj Tak 24 news

 


नई आबादी मे स्कूल चले हम अभियान हुआ संपन्न hua sampann Aaj Tak 24 news 

आगर मालवा - तनोडिया  मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार ""स्कूल चले हम अभियान के अन्तर्गत शा.प्रा.वि.नई आबादी तनोड़िया मे सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आगर मोनिका सिंह ने बच्चों को पढ़ाई के साथ good touch bad touch के बारे विस्तार से बताया ,साथ ही साथ बच्चों से पारिवारिक बात चित की ,और बच्चों से प्रतिदिन स्कूल आकर मन लगाकर पढ़ाई कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाने हेतु प्रेरित किया। तथा शाला परिसर मे पौधा रोपण किया। इनके साथ ही स्थानीय वालियंटर चन्दर लाल मालवीय, दिपक मण्डवाल ने भी सहभागिता की। ,इस अवसर पर प्रधानाध्यापक बाबू लाल भिलाला,गोपाल परमार ,निशा पालीवाल, रश्मि शर्मा, रिचा तिवारी ,राधा शर्मा, सीमा मालवीय तथा पत्रकार महेश शर्मा, राजेश राव उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post