बाल संवर्धन एवं संरक्षण तथा नालसा के संबंध में कार्यशाला संपन्न karyasala sampann Aaj Tak 24 news

 


बाल संवर्धन एवं संरक्षण तथा नालसा के संबंध में कार्यशाला संपन्न karyasala sampann Aaj Tak 24 news 

शहडोल - माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल के अध्यक्ष श्री महेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन एव श्रीमती निशा विश्वकर्मा  जिला न्यायाधीश सचिव  के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,जिला न्यायालय शहडोल द्वारा दिनांक 07.07.2023 को बाल न्यायालय शहडोल में बाल संवर्धन एवं संरक्षण तथा नालसा के (बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं एवं उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाए)ं योजना 2015 के संबंध में कार्यशाला एवं शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में श्री संदीप सोनी विशेष न्यायाधीश पॉक्सो न्यायालय द्वारा बाल संवर्धन एवं संरक्षण तथा नालसा के (बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं एवं उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाए) योजना 2015 एवं स्कूल बैग पॉलिसी, एवं पॉक्सो एक्ट के संबंध में जानकारी दी गई। शिविर में उपस्थित शिक्षा अधिकारी एवं महिला बाल विकास कर्मचारी को बाल संरक्षण एवं संवर्धन, शाला त्यागी बच्चो को पुनः स्कूल में प्रवेश कराने तथा स्कूल बैग पॉलिसी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।  उक्त शिविर में श्री संदीप सोनी, द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, सुश्री विजयश्री सूर्यवंशी, प्रधान  मजिस्ट्रेट बाल न्यायालय, श्री फूल सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी, श्री श्रीराज द्विवेदी महिला एवं बाल विकास, श्रीमती संजीता भगत अधिक्षिका बालिका संप्रेक्षण गृह एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post