विगत वर्षो में जब्त 5000 किलो अवैध मादक पदार्थ एसीसी फैक्ट्री कैमोर में भस्म me bhasma Aaj Tak 24 news |
कटनी - एसीसी फैक्ट्री कैमोर में पुलिस ने लगभग 5000 किलो अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा, अफीम, डोडाचूरा, ब्राउन शुगर इत्यादी जलाकर नष्ट किया । विगत वर्षो में जिला कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, शहडोल, उमरिया, अनुपपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 5000 किलो से अधिक अवैध मादक पदार्थ जब्त किए गया थे, जिसे जांच- तौल के बाद न्यायालय से अनुमति लेकर नष्ट किया गया है। मध्यप्रदेश पुलिस मादक पदार्थ गांजा के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। एसीसी फैक्ट्री कैमोर में अवैध मादक पदार्थों का पुन: जांच- तौल कराया गया एवं इसकी पूरी वीडियोग्राफी भी कराई गई। रेंज स्तर पर हाई लेवल ड्रग्स डिस्पोजल समिति की उपस्थिति में एसीसी फैक्ट्री कैमोर की भट्ठी में झोक कर अवैध मादक पदार्थो को विनिष्टीकरण किया गया। अवैध मादक पदार्थो के विनिष्टीकरण के दौरान डीआईजी छिंदवाडा रेंज श्री सचिन अतुलकर, डीआईजी जबलपुर रेंज जबलपुर श्री आर.एस.एस. परिहार, डीआईजी शहडोल रेंज अतिरिक्त प्रभार डीआईजी बालाघाट रेंज श्री आर.के.अरूसिया, एसपी जबलपुर श्री टी.के. विघार्थी, एसपी कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन, एसपी अनुपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पंवार, एसपी उमरिया श्री प्रमोद सिन्हा, एसपी डिंडोरी श्री अजय सिंह, एसपी मंडला श्री रजत सकलेचा, एसपी नरसिंहपुर श्री अमित कुमार के अलावा सभी जिलो के अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहें । आरोपियों से जब्त किए गए अवैध मादक पदार्थो को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धारा 52 ए के मुताबिक सभी उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए नष्ट किया गया है।