बालाघाट-सिवनी के 330 गांवों तक पहुंचेगा भरपूर पानी मंत्री रामकिशोर कावरे kavre Aaj Tak 24 news

 

बालाघाट-सिवनी के 330 गांवों तक पहुंचेगा भरपूर पानी मंत्री रामकिशोर कावरे kavre Aaj Tak 24 news 

बालाघाट - जल शक्ति मंत्रालय की सलाहकार समिति की शुक्रवार को नई दिल्ली में हुई 152 वीं बैठक में जल शक्ति मंत्रालय एवं केन्द्रीय जल आयोग के द्वारा सिवनी एवं बालाघाट जिले की अपर वैनगंगा परियोजना संजय सरोवर परियोजना एवं ढूटी वियर के नवीनीकरण, पुनरूद्धार एवं आधुनिकीकरण के अंतर्गत 332 करोड़ 54 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें सिवनी जिले के 213 ग्राम एवं बालाघाट जिले के 117 ग्राम इस प्रकार कुल 330 ग्राम के कृषकों की एक लाख 5 हजार 253 हैक्टेयर क्षेत्र में निर्बाध सिंचाई सुविधा प्रदाय की जा सकेगी। इस तरह परियोजना से सम्पूर्ण सृजित सिंचाई क्षेत्र में सिंचाई का लाभ कृषकों को प्राप्त होगा। पूर्व में कच्ची नहरों के माध्यम से 93 हजार 803 हैक्टेयर में कठिनाइयों के साथ सिंचाई सुविधा दी जा रही थी। इस कार्य के पूर्ण होने के बाद कुल एक लाख 5 हजार 253 हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा अंतिम छोर तक के कृषकों को पहुंचाई जा सकेगी। परियोजना से माईक्रो इरीगेशन की संभावनाओं का अध्ययन कर और अधिक क्षेत्र को सिंचित किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में पूर्व में आयुष एवं जलसंसधान मंत्री रामकिशोर कावरे द्वारा केन्द्रीय मंत्री प्रहलादसिंह पटेल से भेट कर राशि स्वीकृति की मांग की गई थी।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News