निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक नें ट्रांसपोर्ट नगर को शीघ्रता से स्थानांतरित किए जाने हेतु निगमायुक्त को लिखा पत्र likha patra Aaj Tak 24 News

 


निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक नें ट्रांसपोर्ट नगर को शीघ्रता से स्थानांतरित किए जाने हेतु निगमायुक्त को लिखा पत्र likha patra Aaj Tak 24 News 

कटनी - निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक नें ट्रांसपोर्ट नगर को शीघ्रता से स्थानांतरित किए जाने हेतु निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे को पत्र प्रेषित कर उल्लेख किया है कि,कटनी शहर संकरे मार्गो एवं सघन बसाहट का नगर है एवं क्षेत्र का प्रमुख व्यवसायिक स्थल होने से नगर के प्रमुख स्थलों पर बडी संख्या में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय संचालित है मालवाहक वाहनों के लगातार संचालन से नगर के प्रमुख मार्गो का यातायात लगातार बाधित रहता है जिससे आम नागरिकों को आवागमन में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पडता है । कटनी नगर में ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों हेतु कार्यालय द्वारा वर्षो पूर्व से ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना की गई है इच्छा शक्ति के आभाव में नगर में संचालित ट्रांसपोर्टरों को ट्रासपोर्ट नगर में स्थानांतरित नहीं किया जा सका है जिजसे पूरे नगर की व्यवस्था गडबडा रही है,जिसके समाचार दैनिक भास्कर एवं अन्य समाचार पत्रों सहित सोषल मीडिया में प्रमुखता से लगातार प्रकाषित हो रहे है,जिजसे शासन-प्रषासन एवं नगरपालिक निगम कटनी की छवि घूमिल हो रही है । म.प्र. नगरपालिका अधिनियम 1956 के प्रावधानों के तहत नगरपालिक निगम एवं सक्षम प्राधिकारी को विभिन्न शक्तियां प्राप्त है,किन्तु सक्षम अधिकारी द्वारा अपनी प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग नही किये जाने से उपरोक्त समस्या निरंतर बनी हुयी है । उपरोक्त समस्या के संबंध में वीर सावरकर वार्ड के पार्षद श्री राजेश भास्कर द्वारा निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक को पत्र प्रेषित किया गया है,जिसको दृष्टिगत रखते हुए निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक ने कटनी नगर में मालवाहक वाहनों के आवागमन से अवरुद्ध होने वाले यातायात के चलते ट्रांसपोर्टरों को ट्रांसपोर्ट नगर में शीघ्रता से स्थानांतरित करनें की कार्यवाही करते हुए अधोहस्ताक्षरकर्ता कों की गई कार्यवाही से अवगत करानें हेतु निगमायुक्त को प्रेषित पत्र में उल्लेख किया है ।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News