नगर के मुख्य मार्ग एवं जनसमस्याओं को लेकर जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन sopa gyapan Aaj Tak 24 News



 नगर के मुख्य मार्ग एवं जनसमस्याओं को लेकर जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन sopa gyapan Aaj Tak 24 News 

देवास - सतवास तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नगर परिषद कांटाफोड़ की विभिन्न जनसमस्याओ को लेकर युवा पार्षद अनिरुद्ध शर्मा पार्षद, प्रतिनिधि बलदाऊ, पार्षद प्रतिनिधि यासीन खान, पार्षद प्रतिनिधि इस्लामुद्दीन को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिलाधीश श्री ऋषव गुप्ता से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा क्या क्या हैं मांगे नगर परिषद कांटाफोड़ में जनकल्याणकारी योजनाओं निर्माण कार्यों वार्डो में विकास कार्यों में एक रुपए का काम नहीं होना पीएम आवास किश्तो को समय पर भुगतान नहीं हो पाना नये नामो की डीपीआर सहित नगर के प्रमुख मार्ग से हटाए गये अतिक्रमण की सड़क के नवीनीकरण स्थायी सीएमओ की नियुक्ति से लेकर इन सभी प्रमुख मांगो को लेकर जनसमस्याओ से अवगत कराया एवं मांगो के उचित निराकरण हेतु कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता जी को एक आवेदन पत्र भी सौंपा गया फ़िलहाल अब यह देखना होगा की नगर परिषद कांटाफोड़ में इन समस्याओं पर कब तक निराकरण होता हैं या फ़िर ऐसे ही नगर परिषद का संचालन होता रहेगा

Post a Comment

Previous Post Next Post