![]() |
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर हुई कार्यवाही hui karyawahi Aaj Tak 24 News |
कटनी - कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर शुक्रवार की देर शाम संयुक्त जांच दल द्वारा लमतरा स्थित दो राइस मिलों को सील किया गया। कलेक्टर श्री प्रसाद को कुछ राइस मिलों द्वारा की जा रही अनियमितताओं के संबंध में प्राप्त शिकायतों और जिला प्रशासन को गड़बड़ी संबंधी प्राप्त इनपुट के बाद हुई कार्यवाही में लमतरा की साईं राइस एंड दाल मिल और श्रीराम फूड के शटर को सील कर दिया गया है। साथ ही मिल में धान की आवक और मिलिंग के बाद चावल के जावक रजिस्टर को भी जब्त कर लिया गया है। यह कार्यवाही तहसीलदार कटनी आशीष अग्रवाल, हेमांग प्रिया मुड़वारा और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रविंद्र पटेल के संयुक्त जांच दल द्वारा की गई है।
Tags
Katni