7 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं 3 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पद रिक्त, आवेदन 09 मई तक may tak Aaj Tak 24 News



7 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं  3 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पद रिक्त, आवेदन 09 मई तक may tak Aaj Tak 24 News 

दमोह - जिला अंतर्गत संचातिल बाल विकास परियोजना दमोह ग्रामीण में 07 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं 03 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पद पूर्ति हेतु पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र 09 मई 2023 तक कार्यालयीन समय प्रात: 11 बजे से सायं 05 बजे तक परियोजना कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना दमोह ग्रामीण में आमंत्रित किये गये हैं। इस संबंध में परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास परियोजना दमोह ग्रामीण ने बताया उक्त पद पूर्णत: अस्थायी एवं मानदेय आधारित है। परियोजना अधिकारी ने बताया दमोह ग्रामीण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु केन्द्र लांजी (ग्राम पंचायत इमलियालांजी), कुंआखेड़ा (ग्राम पंचायत कुंआखेड़ा), कौरासा (ग्राम पंचायत बरवांसा), गुंजी (ग्राम पंचायत गुंजी), सूखी पिपरिया (ग्राम पंचायत खैरूआ), जमुनिया हजारी (ग्राम पंचायत जमुनियाहजारी) एवं दसोंदा (ग्राम पंचायत दसोंदा) तथा आंगनबाड़ी सहायिका हेतु केन्द्र बांदकपुर (ग्राम पंचायत बांदकपुर), आमचौपरा (ग्राम पंचायत आमचौपरा) एवं हथना (ग्राम पंचायत हथना) केंद्रो  के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये है।  परियोजना अधिकारी ने बताया आवेदिका ग्रामीण क्षेत्र से उसी राजस्व ग्राम एवं शहरी क्षेत्र से उसी वार्ड की निवासी होनी चाहिये। 01 जनवरी 2023 की स्थिति में आवेदिका की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष होना चाहिये। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं एवं सहायिका के लिये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 05वीं है। संबंधित पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची अनिवार्य रूप से संलग्न की जाये, ताकि अंको के निर्धारण में सुविधा हो सके। संबंधित महिला आवेदक अपने पूर्णत: भरे आवेदन पत्र मय आवश्यक सहपत्रों एवं हस्ताक्षर, सत्यापन सहित एकीकृत बाल विकास परियोजना दमोह ग्रामीण कार्यालय में प्रस्तुत करेंगी। आंगनवाड़ी केन्द्रवार ग्राम/वार्ड में वास्तविक रिक्त पद की जानकारी एवं नियम, निर्देश, शर्ते, आवेदन का प्रारूप, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अर्हताए संबंधी विस्तृत जानकारी संबंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं संबंधित जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय से कार्यालयीन समय से प्राप्त की जा सकती है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News