सेवा भारती द्वारा जल मंदिर का शुभारंभ किया गया shubharmbh kiya gaya Aaj Tak 24 News



सेवा भारती द्वारा जल मंदिर का शुभारंभ किया गया shubharmbh kiya gaya Aaj Tak 24 News 

शाजापुर - गर्मी को देखते हुए बुधवार को सेवा भारती ग्राम लाहौरी शाजापुर द्वारा लाहौरी में पिपलेश्वर महादेव जल मंदिर का शुभारंभ किया गया पिपलेश्वर जल मंदिर  सेवा भारती ग्राम लाहौरी शाजापुर और ग्राम पंचायत लाहौरी के सहयोग से प्रारंभ किया गया  जल मंदिर के शुभारंभ पर जिला सेवा भारती  अध्यक्ष डॉक्टर  राजकुमार जी पाटीदार जिला सचिव श्री आशुतोष सोनी, ग्राम पंचायत लाहौरी के सरपंच महोदय श्री महेश जी मंडलोई और विशेष अतिथि पंडित कमल किशोर जी नागर ने विधि विधान से पूजा अर्चना करें प्रतिवर्ष लगने वाले जल मंदिर का आज उद्घाटन किया गया कार्यक्रम में सेवा भारती सदस्य आचार्य अर्जुन मंडलोई, जल मंदिर के व्यवस्थापक  श्री श्रवण  कुमार जी मंडलोई , श्री अंबाराम जी, श्री गिरीश जी मंडलोई  ,श्री सुभाष जी मंडलोई ,श्री संजय जी चावड़ा, श्री मनोज जी मंडलोई पूर्व आचार्य ब्रह्मानंद जी चौधरी, श्री कमल जी प्रजापत ,श्री बहादुर गंगवाल ,उप सरपंच साहब महोदय श्री गोरेलाल जी गंगवाल एवं समस्त ग्रामवासी की उपस्थिति में कार्यक्रम किया गया




Post a Comment

0 Comments