लाबरिया गॉव मे मानवता की मिसाल ki misal Aaj Tak 24 News


लाबरिया गॉव मे मानवता की मिसाल ki misal Aaj Tak 24 News 

धार - लाबरिया गॉव मे मानवता की मिसाल। सुबह तकरीबन 10 बजे एक मोर का पीछा करता हुआ कुत्ता आया और देखते देखते ही हमारे राष्ट्रीय पक्षी मोर को पकड़ लिया लेकिन जैसे ही लोगो की नजर उसपर पड़ी तो लोगो ने तत्काल मोर को कुत्ते से छुडवाया और उसी समय  पशुचिकित्सक डाॅ. को सुचना दी गई डाॅ. द्वारा भी जरासी भी देरी न करते हुए तत्काल मौके पर पहुँच कर मोर का इलाज किया एवं मोर की जान बचाई।अब मोर पूर्ण रूप से सुरक्षित है। इस कार्य मे ग्राम पंचायत के उपसरपंच नारायण भट्ट सा. दिनेश मारू, महेंद्र मारू, डाॅ. लक्की मारू एवं आम नागरिको का पूर्ण सहयोग रहा है।



Post a Comment

0 Comments