उचित मूल्य दुकानों हेतु ऑनलाईन आवेदन 10 अप्रैल से प्रारंभ se aarmbha Aaj Tak 24 News



 उचित मूल्य दुकानों हेतु ऑनलाईन आवेदन 10 अप्रैल से प्रारंभ se aarmbha Aaj Tak 24 News

दमोह - जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की पंचायत विहीन / 800 परिवारों से अधिक शासकीय उचित मूल्य दुकानों के आवंटन हेतु पात्र संस्थाओं से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। जिला आपूर्ति अधिकारी दमोह ने बताया कि उचित मूल्य दुकानों में जनपद पंचायत पथरिया में शासकीय उचित मूल्य दुकान हरद्वानी, सेमरा बुजुर्ग, इमलिया घोना एवं दमोह जनपद पंचायत में पायरा और इमलाई क्रमांक 02 शामिल हैं।  उन्होंने कहा उचित मूल्य दुकानों हेतु ऑनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाईट www.rationmitra.nic.in के माध्यम से 10 अप्रैल 2023 से 15 अप्रैल 2023 तक किये जा सकेंगे। विस्तृत जानकारी कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) दमोह अथवा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करने के उपरांत हार्डकापी संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय में दिनांक 17 अप्रैल 2023 तक जमा कर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु संस्थायें आवेदन कर सकते हैं इनमें मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 10 की उपधारा (1) अंतर्गत वर्गीकृत सोसायटी में उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, संसाधन सोसायटी,  बहुप्रयोजन सोसायटी शामिल हैं। इसी प्रकार महिला स्व-सहायता समूह एवं संयुक्त प्रबंध समिति भी शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments