मां विराटेश्वरी के दरबार में विशाल भंडारा जवारा जुलूस के साथ देवी जागरण का हुआ भव्य आयोजन hua aayojan Aaj Tak 24 news

 


 मां विराटेश्वरी के दरबार में विशाल भंडारा जवारा जुलूस के साथ देवी जागरण का हुआ भव्य आयोजन hua aayojan Aaj Tak 24 news 

शहडोल- मां विराटेश्वरी के दरबार में विशाल भंडारा जवारा जुलूस के साथ विशाल देवी जागरण का किया गया भव्य आयोजन श्री दुर्गा माता सेवा समिति के सेवादार विनय केवट ने जानकारी देते हुए सोमवार को बताया है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री विराटेश्वरी धाम दुर्गा माता सेवा समिति द्वारा हिंदू नव वर्ष शुक्ल प्रतिपदा चैत्र नवरात्रि के नोंदिनी महापर्व के अवसर पर दुर्गा माता सेवा समिति द्वारा पूर्ण भाव भक्ति के साथ मां भगवती की पूजा अर्चना की गई एवं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन इस दौरान समिति द्वारा किए गए जानकारी देते हुए बताया गया है कि समिति द्वारा नोंदिनी महापर्व के अवसर पर हवन पूजन कन्या भोज के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया एवं विशाल जवारा जुलूस काली खप्पर नृत्य के साथ नगर का भ्रमण करते हुए स्थानीय मोहन राम तालाब में जवारे का विसर्जन किया गया तो वही श्री दुर्गा माता सेवा समिति द्वारा विशाल देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त भजन गायक को कलाकारों द्वारा मां भगवती के दरबार में शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी गई जहां मां भगवती के भजनों में भक्तों ने जमकर नृत्य करते हुए मां भगवती के जय कारे लगाकर झूमते नजर आए एवं जागरण ग्रुप के कलाकारों द्वारा भक्ति गीतों में देवी देवताओं के स्वरूप में झांकियों की शानदार प्रस्तुतियां ने भक्तों का मन मोह लिया

समिति द्वारा पुलिसकर्मियों को स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

श्री दुर्गा माता सेवा समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम दास गुप्ता द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष मां भगवती के दरबार में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन समिति द्वारा किया जाता है जिसमें हमारे द्वारा विभिन्न व्यवस्थाएं की जाती है एवं पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग हमें प्राप्त होता है पुलिस प्रशासन की शानदार व्यवस्था सहयोग को देखते हुए मंदिर समिति द्वारा देवी जागरण के दौरान पुलिसकर्मियों को मां भगवती की चुनरी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंदिर के पुजारी श्री आशीष राज तिवारी, जयंतराज तिवारी, अंकितराज तिवारी, गीतेशराज तिवारी, मनीषराज तिवारी ,विकास तिवारी, एवं श्री दुर्गा माता सेवा समिति के संरक्षक  श्री नारायण पांडे,श्री अशोक मिश्रा ,अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम दास गुप्ता ,अनिल सैनी भालू ,विनय केवट , राजेश त्रिपाठी ,अजय श्रीवास्तव ,मृगेंद्र सिंह, देवेंद्र गुप्ता, राकेश यादव, रवि शंकर गौतम, राहुल श्रीवास, आशीष नामदेव, अभिदीप सोनी, शिवम अग्निहोत्री, शिवम दुबे ,शुभम दुबे, विद्याचरण उपाध्याय, गौरव राजपूत, रामकिशोर केवट, रवि केवट ,जतिन मंगलानी, राधा कृष्ण गुप्ता, शैलेश ताम्रकार ,नीरज जायसवाल, अमित आसमानी, गौतम राज ,मनोज तिवारी लवली, हर्ष मिश्रा सहित हजारों की संख्या में दूरदराज से आए हुए भक्तगणों ने मां के दरबार में हाजिरी लगाकर विशाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया एवं देवी जागरण में शामिल होकर मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त कर कार्यक्रम को सफल बनाया।



Post a Comment

Previous Post Next Post