उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश पर नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता ने हटाया अतिक्रमण hataya atikraman Aaj Tak 24 News |
कटनी - माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में लंबित याचिका में पारित अंतरिम आदेश के परिपालन में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नगर निगम द्वारा की गई। गौरतलब है कि जनहित याचिका में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के परिपालन में नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत दिलबहार चौराहा से होते हुए खिरहनी ओवर ब्रिज से पशु चिकित्सालय तक अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की गई। इस कार्यवाही के लिए लिए नगर निगम आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे द्वारा अतिक्रमण दस्ता निर्देश प्रदान किए गए थे। इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
Tags
Katni