![]() |
लाडली बहना योजना के अंतर्गत माता बहने के ई केवाईसी फार्म भरे जा रहे bhare ja rahe Aaj Tak 24 News |
धार जिले की तिरला ब्लाक की ग्राम पंचायत बोधवाड़ा में लाडली बहना योजना के अंतर्गत गांव के पंच व समाज सेवक प्रह्लाद मकवाना द्वारा निशुल्क सेवा दे रहे हैं और माता बहने के ई केवाईसी फार्म भरे जा रहे हैं निरीक्षण के दौरान तिरला जनपद सीईओ ने तारीफ की 52 पंचायत में कोई भी ऐसा जन प्रतिनिधि नही मिला जो सेवा देकर शासन की चल रही योजना का लाभ दिलाने में मदद कर रहा है इसी प्रकार पंच सेवा देना चर्चा का विषय है प्रहलाद मकवाना का कहना है की प्रत्येक व्यक्ति को शासन की योजना का लाभ मिले यह उम्मीद है निरीक्षण के दौरान तिरला जनपद सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत सचिव किशोर पटेल से ईकेवाईसी की जानकारी पूछी तो उनका कहना है कि मुझे इस बारे में कुछ नहीं मालूम है
0 Comments