![]() |
रेत माफियाओं के द्वारा कुनुक नदी से , धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन जोरों शोरों पर है avedh ret khanan Aaj Tak 24 News |
शहडोल - जिले के थाना जैतपुर चौकी झींक बिजुरी क्षेत्र अंतर्गत कि है आखिरकार जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध उत्खनन को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है, इसके बावजूद भी रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है क्यों, सत्ताधारी नेताओं, अपने पदों का रोप दिखाते हुए अवैध परिवहन करते हुए, कुनुक नदी से अवैध उत्खनन,छलनी छेद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. प्रशासनिक अमला आखिरकार मौन क्यू कुनुक नदी से दिन के उजाले से शाम के रात्रि तक, दिनदहाड़े रेत का अवैध परिवहन सत्ताधारी नेताओं के द्वारा पुलिस का कमर तोड़ कर रख दी है नदियों से रेत छानकर, तो कही मिट्टी निकाल कर, ना तो पर्यावरण की चिंता है, और ना ही कायदे कानून की, उनको तो बस पैसा कमाना है, कई नेताओं के तो,कई अफसरों के सह पर पनपते हैं,तो कई इतने ताकतवर हो चुके हैं उन्हीं को डराते धमकाते हैं एक ऐसा ही मामला शहडोल जिले के अंतिम छोर में कुनुक नदी स्थित है, तो वही झींक बिजुरी चौकी,नाक के नीचे से अवैध उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा
Tags
Shahdol