17 रमज़ान को रोजा अफ्तार का आयोजन सिलसिला ए आलिया नियाजिया की जानिब से किया गया se kiya gaya Aaj Tak 24 News



 17 रमज़ान को रोजा अफ्तार का आयोजन सिलसिला ए आलिया नियाजिया की जानिब से किया गया se kiya gaya Aaj Tak 24 News 

कटनी - शहर में अमन चैन और कौमी एकता बनी रहे इसके लिए नगर निगम के सामने बैंड हाल में कई वर्षो से रोजा अफ्तार का आयोजन किया जाता है जिसके चलते इस वर्ष भी रमजान पर्व के 17वे रोजे पर जनाब गुलाम मुस्तफा उबैदि नियाजी (चूड़ी वाले बाबा) जी की सरपरस्ती में 17 वे रोजे को हज़रत सुलतानुल् मशायख्  निजामुद्दीन आलिया सरकार मेहबूब ए इलाही र.अ की नजर पेश की गई और बाद नजर अफ्तार किया गया जिसमे हर वर्ग के लोगो ने रोजा अफ्तार में शामिल हुए। अफ्तार के बाद नमाज़ अदा की गई और देश मे अमन चैन भाईचारा के लिए दुआ की गई । आरिफ मुस्तफा नियाजी साहब ने रोजा अफ्तार मे आये हुए सभी लोगो का शुक्रिया अदा किया इस कार्यक्रम पर हिंदू मुस्लिम एवं सिंधी समाज एव अन्य धर्मों के लोग शामिल हुए।



Post a Comment

0 Comments