![]() |
भारतीय किसान संघ का कृषि उपज मंडी में विरोध प्रदर्शन virodh pradarshan Aaj Tak 24 news |
शाजापुर - जिला की मंडीमें एमएसपी से कम रेट पर किसानों की खून पसीने की कमाई गेहूं की फसल 17 सो18 सो19 सौ रुपए में बिक रही है जिसमें किसानों को लागत भी नहीं निकल पा रही है दूसरी तरफ प्रकृति अपना रौद्र रूप दिखा रही है इसी खींचातानी में किसान मेहनत कर कर मंडियों में देश का पेट भरने के लिए गेहूं ला रहा है एसा ही मामला शाजापुर जिसका परिणाम कृषि उपज मंडी में कोड़ियों के दाम मैं किसानों को लूटा जा रहा है ऐसा नजारा शाजापुर की जिला कृषि उपज मंडी में देखने को मिला है राज्य में गेहूं का केंद्र सरकार द्वारा ₹2125 तय करा है निर्देश दिए हैं कि मंडियों में जो भी किसान ना गेहूं की फसल बेचने आए तो ₹2125 से कम पर खरीदी नहीं की जाएगी लेकिन इस आदेश की धज्जियां वर्तमान में जिले की सभी मंडियों में उड़ रही है राज्य और केंद्र की सरकार राज्य सरकार आंख मूंदकर बैठी है और किसानों की खून पसीने की कमाई मिट्टी के मोल बिक रही है किसानों ने 3100रुपए कुंटल की लागत लगाकर फसल पैदा किए और वह फसल कोडियो के दाम बिक रही है ऐसा ही मामला आज शाजापुर जिले के छत गांव निवासी हिम्मत सिंह राजपूत शाजापुर कृषि उपज मंडी में आया है जो अपनी 35 कुंटल की ट्रॉली में गेहूं भरकर लाए थे जिसकी जिसकी मंडी में बोली सौदा पत्रक बिक्री1987 ऊपर क्विंटल के भाव में बिकी ऐसी सैकड़ों तालियां किसानों का गेहूं एमएसपी से कम पर बिक रहा है भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं किसानों के द्वारा इसका घोर विरोध किया गया वर्तमान प्रदेश सरकार से भारतीय किसान संघ यह आदेश करता है कि प्रदेश की सभी मंडियों में जो भी किसानों का माल खरीदते हैं वह एमएसपी से कम पर नहीं खरीदें अन्यथा भारतीय किसान संघ ऐसे अनेक किसान हित के मुद्दों को लेकर आने वाली 17 तारीख को मालवा प्रांत के सभी जिलों में बड़ा आंदोलन करेगा
0 Comments