![]() |
सड़क दुर्घटना में मृतक को आरोपी बना दी पुलिस एवं केस में लगा दिया खात्मा sadak durghatna me mratak ko aaropi banaya police ne Aaj Tak 24 news |
शहडोल - जयसिंह नगर दिनांक 2 जुलाई 2022 को जयसिंह नगर थाना अंतर्गत ग्राम कुबरा में मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें लवकेश कोल निवासी चित्र थाना जयसिंहनगर की मृत्यु हो गई थी दुर्घटना घटित होने के बाद जयसिंह नगर पुलिस के जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक इंद्रभान सिंह ने दीपक कोल को बचाने के लिए मृतक को आरोपी बनाकर प्रकरण में खात्मा लगा दिया था उक्त घटना की जांच कराए जाने के लिए मृतक स्वर्गीय लवकेश कॉल की पत्नी श्रीमती अनीता कोल ने पुलिस अधीक्षक शहडोल से आवेदन पत्र के माध्यम से न्याय की मांग की है मृतक की पत्नी ने बताया कि दिनांक 2 जुलाई 2022 को मेरा पड़ोसी दीपक कोल पिता नर्मदा कोल मोटरसाइकिल लेकर मेरे घर पर आया एवं मेरे पति स्वर्गीय लवकेश कोल को अपने ससुराल ग्राम पापौढ़थाना व्यवहारी ले जाने के लिए घर से ले गया बीच में ही दुर्घटना घटित हो जाने के कारण मेरे पति लवकेश कोल की मृत्यु हो गई श्रीमती अनीता कौल ने बताया की ग्राम कुबरा थाना जैसीनगर में मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें मेरा पति लवकेश कोल बुरी तरह से घायल हो गया जिसकी सूचना मुझे फोन के माध्यम से मिली मैं तुरंत जयसिंह नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची वहां देखी कि मेरा पति बुरी तरह से घायल है जिसे दीपक कोलकाता नर्मदा को मेडिकल कॉलेज शहडोल ले जाने के लिए रेफर कर आने की तैयारी में है मुझे कहा गया कि तुम्हारे पास एक छोटा बच्चा है तुम परेशान हो जाओगी हम इसे इलाज के लिए शहडोल ले जा रहे हैं मैं जा मैं घर चली गई बाद में जब मेरे पति की लाश घर पहुंची तब मुझे मालूम हुआ कि मेरे पति की मृत्यु हो चुकी है इसके पूर्व शहडोल से मेरे पति को रीवा ले जाया गया यहां दो-तीन दिन में रखने के बाद उनकी मृत्यु हो गई उक्त घटना की विवेचना जयसिंह नगर थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक इंद्रभान सिंह द्वारा किया गया विवेचना में सहायक उपनिरीक्षक द्वारा दीपक कोल को बचाने के उद्देश्य मेरे पति स्वर्गीय लवकेश कोल को आरोपी बनाकर केस में खात्मा लगा दिया श्रीमती अनीता कोल ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मांग की है कि उक्त प्रकरण की पुनः जांच कराई जाए एवं आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करा कर मुझे न्याय प्रदान किया जाए