भेरू मारू को न्याय दिलाने उतरा धरातल पर एक साथ मारू कुमावत समाज niyay dilane utra pura samaj Aaj Tak 24 news


भेरू मारू को न्याय दिलाने उतरा धरातल पर एक साथ मारू कुमावत समाज niyay dilane utra pura samaj Aaj Tak 24 news 

धार - सरदारपुर तेहसिल के हनुमंतया काग के भेरू टांक के परिवार के द्वारा बताया गया कि भेरू के उपर अनावश्यक बल प्रयोग करने से उसकी मौत 27 फरवरी को धार  जेल मे हुई थी जिससे आक्रोशित परिवार के लोग एवं समाज के लोगो ने गुरुवार को सरदारपुर मुख्यालय पर विशाल रैली निकालकर एसडीएम महोदय को ज्ञापन सौंपा एवं दोषियों पर धारा 302 लगा कर फ़ासी की सजा की मांग की गई। सुबह देखते देखते सरदारपुर मे स्थित बदनावर चौपाटी पर बड़ी संख्या मे मारू कुमावत समाज के लोग एकत्रित हो गए जिसके बाद तकरीबन 11 बजे से वही से रैली की शुरूआत् की गई रैली मे भारी संख्या मे समाज के लोगो को देखा गया। हालाँकि इस पूरे मामले मे धार जेल के उप अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।लेकिन समाज के लोगो का कहना है मामले की पुरी जाँच कर दोषियों को सजा  होनी चाहिए। रैली मुख्य मार्ग से होते हुए  भेरू के हत्यारो को फ़ासी दो फ़ासी दो के नारे लगाते हुए, गुन्हागारो को सजा दिलवाने एवं निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए,, मुख्यमंत्री,गृहमंत्री एवं कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने के बाद समाज की और से    बताया गया है की आज हमने ज्ञापन दिया है अगर इसके बाद भी कोई उचित कारवाई कर दोषियों को सजा नही दी गई तो  समाज के लोगो द्वारा आगे चरणबद्द तरीके से उग्र आंदोलन किया जायेगा।




Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News