मनरेगा आयुक्त सूफिया फारुकी वली ने विकास पथ पर रीठी पुस्तक को सराहा pustak ko saraha Aaj Tak 24 news

 


मनरेगा आयुक्त सूफिया फारुकी वली ने विकास पथ पर रीठी पुस्तक को सराहा pustak ko saraha Aaj Tak 24 news 

कटनी - प्रदेश की मनरेगा आयुक्त सुश्री सूफिया फारूकी वली ने कटनी जिले के विकासखंड रीठी द्वारा प्रकाशित पुस्तक विकास पथ पर रीठी- मनरेगा एक नजर मे ष्की संकलित विषयवस्तु, योजनाओं की प्रगति व उपलब्धियों के संकलन की सराहना की है। जिला परियोजना अधिकारी मनरेगा आशुतोष खरे और अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी रीठी डॉ अजीत सिंह ने बुधवार को भोपाल स्थित नर्मदा भवन में मनरेगा आयुक्त श्रीमती सूफिया फारूकी वली को ,ष्विकास पथ पर रीठी ष्पुस्तक भेंट की। आयुक्त ने पुस्तक का अवलोकन करने के बाद नवाचार एवं संकलन को प्रशंसनीय बताते हुए प्रगति एवं उपलब्धियों के दस्तावेजीकरण की दृष्टि से किए गए प्रयासों की प्रशंसा करते हुए अन्य जिलों के लिए भी इसे अनुकरणीय बताया। आयुक्त ने पुस्तक लेखन के लिए अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजीत सिंह की सराहना की और शाबाशी दी।   आयुक्त मनरेगा को डॉ सिंह और श्री खरे ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा अवि प्रसाद के कुशल निर्देशन और जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत के मार्गदर्शन तथा जनपद पंचायत रीठी के सीईओ ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा की प्रेरणा से यह बहुआयामी पुस्तक तैयार हो सकी। विदित हो कि विकास यात्रा के दौरान बहोरीबंद विधायक प्रभात पांडे द्वारा ,,ष्विकास पथ पर रीठी- मनरेगा एक नजर मेष् पुस्तक का विमोचन किया गया। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष अर्पित अनुरोध अवस्थी भी मौजूद रहे। इस संग्रहणीय पुस्तक के प्रकाशन पर प्रदेश के वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना एवं आर्थिक, सांख्यिकी मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद खजुराहो वी.डी. शर्मा सहित कलेक्टर अवि प्रसाद पहले ही शुभकामना दे चुके हैं। साथ ही रीठी जनपद के प्रयासों और उपलब्धियों की पुस्तक की मुक्त कंठ से प्रशंसा कर चुके हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News