![]() |
जयसिंहनगर के दफ्तर में फांक रहा धूल भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रहे जनपद सीईओ janpad CEO Aaj Tak 24 news |
शहडोल - जिले के जयसिंहनगर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बसोहरा से नया मामला संज्ञान में आया है जहा विगत माह ग्राम पंचायत बसोहरा में जांच के उपरांत निवर्तमान सरपंच एवम वर्तमान सरपंच सचिव ग्राम रोजगार सहायक सहित अन्य विभागीय अधिकारियों के मिलीभगत से शासकीय कार्य में भारी मात्रा में अनियमित्ता एवम वित्तीय लेन देन में भारी मात्रा में शासकीय राशि के आहरण के मामले में दोषी पाए के बाद वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा वित्तीय घोटाले के विरुद्ध संलिप्त कर्मचारियों के विरुद्ध थाना जयसिंहनगर में एफआईआर कराने का निर्देश दिया गया था । लेकिन मुख्यकार्यपालन अधिकारी जयसिंहनगर अपने वरिष्ठ अधिकारी के आदेश को दरकिनार करते हुए दोषी अधिकारियों को संरक्षण प्रदान करते हुए प्रतीत हो रहे हैं तभी तो दिनांक 28/02/023 का आदेश आज भी बेहद ईमानदार एवं कर्तव्य निष्ठ अधिकारी के दफ्तर के कोने में भ्रष्ट सिस्टम की बाट जोह रहा है । जनपद पंचायत जयसिंहनगर द्वारा गंभीर मामले में की जा रही लेट लतीफी जनपद जयसिंहनगर मुखिया की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है।
0 Comments