गणगौर का पर्व पारम्परिक गणगौर गीतों एवं झालरीयो के साथ बड़े हर्षोल्लास से मनाया harsoullas se manaya Aaj Tak 24 news



गणगौर का पर्व पारम्परिक गणगौर गीतों एवं झालरीयो के साथ बड़े हर्षोल्लास से मनाया harsoullas se manaya Aaj Tak 24 news 

मंडलेश्वर- स्थानीय नार्मदीय महिला मंडल द्वारा गणगौर का पर्व पारम्परिक गणगौर गीतों एवं झालरीयो के साथ बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। समाज की महिला मंडल अध्यक्ष संध्या शर्मा ने बताया कि इस पर्व की शुरुआत ग्यारस से हो जाती है, एवं चैत्र शुक्ल तृतीया का दिन गणगौर पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस पर्व को सुहागन स्त्रियां एवं कन्याएं धूमधाम से मनाते हैं। इस कार्यक्रम में शांति नगर, श्रीनगर, लक्ष्मीनारायण कॉलोनी, विष्णु विहार कॉलोनी, की महिलाओ सहित समस्त कार्यकारिणी की महिला सदस्य उपस्थित रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post