![]() |
नगर परिषद द्वारा वार्ड क्र 3 की समस्या का किया samsya ka nirakarn Aaj Tak 24 news |
मण्डलेश्वर नगर परिषद द्वारा वार्ड क्र 3 की समस्या का किया निराकरण नई नालीयो का निर्माण होने के बाद नालीया खूली हुए थी जिससे आए दिन वार्ड वासियों को समस्याएं उठाना पड़ रही थी वार्ड वापसीयो द्वारा वार्ड के पार्षद मोन्टी कुरैशी को इस समस्या से अवगत कराया गया था समस्या का जल्द निराकरण करते हुए आज वार्ड मे खुद पहुंच गए और ठेकेदार के साथ खुद नालियों मे लोहे की जाली रखने मे सहयोग करा वार्ड वासियों द्वारा बताया गया मोंटी चुनाव विजय होने के बाद बदले नहीं वह आज भी वार्ड की हर समस्या का निराकरण करने खुद पहुंच जाते है और आज भी बेटा बनकर कर वार्ड में हर दिन सबसे मिलते है
Tags
Mandleshwar