प्राचीन श्री शीतला माता मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन किया गया bhumi pujan kiya Aaj Tak 24 news



प्राचीन श्री शीतला माता मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन किया गया bhumi pujan kiya Aaj Tak 24 news 

धार - अति प्राचीन श्री शीतला माता मंदिर के निर्माण का आज विधिवत पूजा अर्चना के साथ भूमि पूजन किया गया 2 दिन पहले हुई बैठक के यह निर्णय लिया गया था कि सर्व समाज से चंदा एकत्रित करके इस मंदिर का निर्माण कराया जाएगा जिसमें आज शुभ मुहूर्त सुबह 9:15 पर नींव का मुहूर्त किया गया जिसमें ग्रामीण जन उपस्थित रहे। मंदिर के निर्माण का कार्य प्रारंभ होने से गांव में खुशी की लहर है ग्रामीण जनता का कहना है कि जो हमने सोचा था वह काम कई वर्षों के बाद गांव का  सपना पूरा होगा । नींव के मुहूर्त के पश्चात गांव में मंदिर के निर्माण के लिए राशि एकत्रित की जाएगी शुभ मुहूर्त पंडित  धवल दवे  के मंत्र  ऊर्जावान युवा प्रयत्नशील पंचायत के उपसरपंच नारायण  मारू भट्ट साहब के द्वारा सर्वप्रथम देवी स्वरूप नन्ही बालिका के चरण का पूजन कर नन्ही बालिका के पादुकोण पूजन अर्चना कर मस्तक पर रखकर भूमि पूजन किया गया जिसमें राजेंद्र प्रजापत   नारायण मारू गुड्डा भाई जनपद सदस्य ,बगदीराम प्रजापत रमेश प्रजापत गोपी प्रजापत जगदीश प्रजापत पूनम चंद प्रजापत कैलाश प्रजापत गोवर्धन प्रजापत  मयंक जयसवाल अंतिम बागड़ी रामचंद्र मारू महेश प्रजापत ईश्वर  गोकुल मारू नारायण दैया,राकेश बाफना संजय जैन ,उमंग अग्रवाल ,कमल अग्रवाल, मांगीलाल मारू, आदि सर्व समाज ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे



Post a Comment

0 Comments