वाहन की अग्रिम राशि देने के बाद भी ग्राहक काट रहा 2माह से भगवती इंडिया मोटर कम्पनी के चक्कर company ke chakkar Aaj Tak 24 news

 

वाहन की अग्रिम राशि देने के बाद भी ग्राहक काट रहा 2माह से भगवती इंडिया मोटर कम्पनी के चक्कर  company ke chakkar Aaj Tak 24 news 

शहडोल - प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां जमकर ग्राहकों का शोषण कर रही है पहले आफर वह नई नई स्कीम में बताकर ग्राहकों को अपने जाल में फंसाते हैं और फिर ग्राहकों का जमकर शोषण करते हैं वहीं ग्राहक बेबस लाचार दिख रहे हैं ऐसा ही एक ताजा मामला प्रकाश में आया है भगवती इंडियन मोटर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी शहडोल का जहां ग्राहक  कंपनी के दिए गए आफर में गाड़ी तो बुक करा ली लेकिन महीनों से चक्कर काटने के बाद भी ग्राहक को गाड़ी नहीं मिली इस तरह न जाने कितने ग्राहक होंगे जो कंपनियों की एजेंसी के चक्कर काट रहे हैं वही जिला प्रशासन भी मुक बधिर बनकर सब कुछ देख रहा है आखिर इस तरह के धोखाधड़ी का जिम्मेदार कौन यह है पूरा मामला ग्राम नवागांव के रहने वाले प्रकाश सिंह चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मैने जनवरी 21/01/ 2023को  भगवती इंडिया मोटर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी शाखा शहडोल से थार वाहन हेतु अग्रिम राशि ₹36000 जमा कर वाहन बुक कराया था साथ-साथ आवेदक ने अपने वाहन पंजीयन नंबर को उसके मन मुताबिक नंबर देने का अनुरोध क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को कम्पनी के ही माध्यम से अनुरोध किया था जिस पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शहडोल द्वारा सदभावना पूर्वक शासन के नियमानुसार आवेदक प्रकाश सिंह चंदेल को 60 दिवस का समय निहित करते हुए उक्त वाहन को पंजीयन कराने के निर्देश भी दिए जिसे लेकर प्रकाश सिंह भगवती इंडिया प्राइवेट कंपनी लिमिटेड शहडोल के शाखा प्रबंधक के पास पहुंचे तब वहां के शाखा प्रबंधक ने आवेदक को वाहन देने से साफ मना कर दियाऔर कहा हम आपको 4 माह पश्चात ही वाहन उपलबध करा पाएंगे पीड़ित ग्राहक प्रकाश सिंह चंदेल द्वारा बार-बार निवेदन किया गया की परिवहन अधिकारी ने मुझे मेरे मनपसंद के  चॉवाइस नंबर में मात्र साठ दिवस का समय दिया है तथा आपके शाखा में मैंने अग्रिम राशि रू 36000 जनवरी माह में कंपनी के ऑनलाइन ऑफर अनुसार जमा कराई है।महिद्रा एंड महिंद्रा कंपनी तथा भगबती मोटर PTV Ltd प्रबंधक के इस कृत्य से आवेदक की मानसिक व सामाजिक हालत खराब हुई जिसपर उसने भगवती इंडिया मोटर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी शहडोल के शाखा प्रबंधक के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक शहडोल से शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। और मांग कि जल्द से जल्द मुझे वाहन दिया जाए। उन्हीं से पूछिए बुकिंग उन्होंने कराई है गाड़ी कंपनी के पास अभी नहीं है जब कंपनी से गाड़ी आएगी तभी हम दे पाएंगे 4 महीने भी लग सकते हैं 6 महीने भी लग सकते हैं इसमें हम कुछ नहीं कर सकते।



Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News