पंडित एसएन शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल में इग्नू के पाठ्यक्रम प्रवेश प्रारंभ vishvidhyalay me pravesh prambh Aaj Tak 24 news


पंडित एसएन शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल में इग्नू के पाठ्यक्रम प्रवेश प्रारंभ vishvidhyalay me pravesh prambh Aaj Tak 24 news 

शहडोल  -   माननीय कुलगुरू प्रोफेसर राम शंकर जी के दिशा निर्देशन में ही इग्नू के नवीन पाठ्यक्रम की शुरुआत होगी शिक्षा से वंचित वर्ग दूरवर्ती शिक्षा का लाभ उठाकर अपनी शिक्षा को पूरा कर सकेगा| इग्नू के समन्वयक प्रोफेसर अमित निगम ने बताया कि कुलगुरु के निर्देशन में पाठ्यक्रमों की स्थापना के साथ विश्वविद्यालय पाठ्यक्रमों में काउंसलर भी उपलब्ध कराएगा जिससे उपलब्ध पाठ्यक्रमों का मार्गदर्शन सरलता से प्राप्त किया जा सकेगा | इग्नू अध्ययन केंद्र 1587 पंडित एसएन शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल में 17 जनवरी 2023 के लिए बी.ए ,बी.ए ऑनर्स बीएससी बी. कॉम एम.एस.सी, एम.कॉम, समस्त विषयों में दूरवर्ती शिक्षा के अंतर्गत प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं नियमित विद्यार्थियों के लिए बहुत सारे रोजगार मुखी डिप्लोमा पाठ्यक्रम स्नातकोत्तर प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम तथा स्नातक स्तर पर उक्त पाठ्यक्रमों में एक साथ प्रवेश लेकर लाभान्वित हो सकते हैं | उन्होंने प्रत्येक 6 माह में प्रवेश एवं परीक्षा सुविधा है परीक्षा के लिए लगभग 4 से 5 अवसर प्रदान किए जाते हैं| उम्र टी.सी.-सी.सी माइग्रेशन की कोई बाध्यता नहीं है| इस विश्वविद्यालय में मुख्य रूप से एम.एस.सी पर्यावरण विज्ञान एम.सीए मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट में प्रमाण पत्र को प्रारंभ करने हेतु प्रयास जारी हैं | साथ ही वर्तमान में इग्नू में आपदा प्रबंधन पर्यटन अध्ययन पर्यावरण अध्ययन जी.एस.टी मानवाधिकार व्यवसाई-कौशल, ग्राम विकास-पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा भोजन एवं पोषण अंग्रेजी में सृजनात्मक लेखन सहित लगभग 70 डिप्लोमा तथा 70 प्रमाण पत्र कार्यक्रम संचालित हैं| जिनका नियमित विद्यार्थी अपने अध्ययन के साथ शहडोल में बी.ए, बी.कॉम एम.कॉम पोषण एवं बाल- देखभाल, उपभोक्ता- संरक्षण, पर्यावरण- अध्ययन मानव -अधिकार ,ग्राम- विकास में प्रमाण पत्र तथा पर्यटन में प्रमाण पत्र एवं ग्राम विकास में स्नातकोत्तर डिप्लोमा संचालित है एवं खेती महिला सशक्तिकरण एवं स्वास्थ्य शिक्षा में डिप्लोमा के कार्यक्रम शहडोल में प्रारंभ हो जाएंगे| विद्यार्थी अत्यंत अध्ययन केंद्र लेते हैं | तो भी परीक्षा हेतु केंद्र इग्नू 1587 शहडोल का चयन कर सकेंगे, शहडोल के अमित कुमार निगम ने बताया कि अ.ज.जा अ.जा के विद्यार्थियों के लिए अधिकांश विषयों में प्रवेश शुल्क निशुल्क पात्रता है | विद्यार्थियों को इग्नू- द्वारा निशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराई जाती हैं| इग्नू द्वारा प्रवेश हेतु ऑनलाइन वेबसाइट www.ignu.ac.in में प्रवेश की सुविधा उपलब्ध है| तथा फ्लाइंग प्रवेश के लिए कार्यालय में प्रवेश फॉर्म निशुल्क उपलब्ध है |अधिक जानकारी के लिए 83 19011 277 एवं 9856 9849 पर संपर्क कर सकते हैं|

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News