मध्य प्रदेश शासन के विकास यात्रा में पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों को दी नई सौगात vikas yatra me pahuche kebinent mantri Aaj Tak 24 news

 


मध्य प्रदेश शासन के विकास यात्रा में पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों को दी नई सौगात vikas yatra me pahuche kebinent mantri Aaj Tak 24 news 

धार  -  मध्यप्रदेश शासन की योजना अनुसार विकास यात्रा रथ पहुंचा सरदारपुर तहसील के ग्राम पंचायत लाबरिया में जिसका न्यू बस स्टैंड पर ग्राम पंचायत लाबरिया द्वारा बालिकाओं को हिंदू संस्कृति अनुसार सिर पर कलश लेकर 51 बालिकाएं मौजूद रही जिसमें विकास यात्रा का ग्राम पंचायत लाबरिया द्वारा विधिवत पूजन कर  भव्य स्वागत किया साथ ही बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक को लेकर धूम्रपान पर रोक लगाने के लिए शानदार प्रस्तुति दी गई वही धार कलेक्टर प्रियंक मिश्र व आला अधिकारीयों के साथ पशु चिकित्सालय नवीन भवन के सामने श्रमदान किया। अचानक बालक छात्रावास का निरीक्षण किया गया जिसमें कई प्रकार की कमियां व लापरवाही को देखते हुए ग्राम पंचायत लाबरिया उपसरपंच को छात्रावास की रंगाई पुताई व व्यवस्था करने के सख्त निर्देश दिए गए साथ ही वार्ड क्रमांक 11 में बस स्टैंड से सीसी रोड नवीकरण के लिए ठहराव प्रस्ताव के लिए निर्देशित भी किया  यात्रा पूरे गांव में भ्रमण करते हुए शासकीय माध्यमिक विद्यालय लाबरिया पहुंची जिसमें मां गायत्री विद्यापीठ के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की प्रस्तुति देकर बच्चे द्वारा कलश यात्रा में  शामिल हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति डांस की प्रस्तुति भी दी गई साथ ही मंच पर आदरणीय मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के उद्योग मंत्री माननीय श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय श्री जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्र ने की कार्यक्रम के विशेष अतिथि जिला पंचायत  सदस्य जगदीश भाबर, संजय बघेल, जनपद अध्यक्ष झगूडी बाई सिंगार,जनपद सदश्य 7 नारायण भाई मारू, मंडल अध्यक्ष दीपक फेमस,पूर्वमंडल अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, मंच पर आसीन थे, साथ ही माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा मंच से 6 माह में हुए विकास कार्य की प्रशंसा करते हुए अपने सरल स्वभाव में गांव के विकास कार्यों को लेकर गॉव के ग्रामीणों के साथ संवाद कर समश्याये जानी एवम आगे की रूपरेखा  जानना चाहि जिसमें लाबरिया के पत्रकारों द्वारा गांव के हित में अपनी 5 मांगे माननीय कलेक्टर महोदय के सामने रखी  गांव में सर्व सुविधाएं युक्त हॉस्पिटल, जिसमें महिला डॉक्टर की उपस्थिति हो, क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध को लेकर लाबरिया सरदारपुर रोड पर पुलिस चौकी, खिलाड़ियों के लिए खेल स्टेडियम, बस स्टैंड पर सुलभ कंपलेक्स, यात्री प्रतीक्षालय, कलेक्टर महोदय के सामने रखी साथ ही माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा लाबरिया पंचायत उप सरपंच से कलेक्टर महोदय द्वारा गांव के पिछले विकास कार्य में और आज के विकास कार्य में क्या बदलाव आपके द्वारा लाया गया जिसमें उपसरपंच द्वारा कलेक्टर महोदय को बताया कि हम गांव के विकास कार्यों के लिए हमारे क्षेत्र के आला अधिकारी और हमारी पंचायत बॉडी लगातार अच्छे कार्यों का प्रयास कर रही है साथ ही कई वर्षों से ग्रामीणों को असुविधाएं हो रही ,जिसमें हमारे पंचायत द्वारा पिछले 6 माह के अंतर्गत पानी बिजली साफ सफाई पर मुख्य रूप से कार्य किए जा रहे हैं ।अधिकारियों को निर्देश देते हुए कलेक्टर महोदय बस स्टेशन पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर विशेष रूप से निर्देश दिए   उद्योग मंत्री द्वारा हितग्राही में पात्र को प्रमाण पत्र वितरित किया गया जिसमें लाड़ली लक्ष्मी योजना के 4, आयुष्मान कार्ड के 12, कर्म कार्ड के 20, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5 मकान के ग्रह प्रवेश करवाएं, साथ ही माननीय मंत्री महोदय के द्वारा 5 कार्यों के लोकार्पण, जिसमें पशु चिकित्सालय, अतिरिक्त कक्ष शासकीय स्कूल, सीसी रोड वार्ड क्रमांक 10, सीसी रोड वार्ड क्रमांक 14, सीसी रोड वार्ड क्रमांक 18, का लोकार्पण कर, साथ ही लगातार जनता की मांग को देखते हुए  माननीय मंत्री महोदय द्वारा लाबरिया से चिरागखान कुल 14 किलोमीटर का नवीनीकरण रोड का भूमि पूजन किया गया, साथ ही शीतला माता मंदिर सीसी रोड का भूमि पूजन, वार्ड क्रमांक 11 में नाली निर्माण का भूमि पूजन, शासकीय स्कूल वार्ड क्रमांक 11 में शहीद वन का भूमि पूजन, बाल श्रवण उपचार योजना के तहत काव्यांश मनोज पंवार, मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत रागिनी अरुणा संतोष सालेचा 6 वर्ष के उपचार मध्यप्रदेश शासन के द्वारा करवाया गया और बच्चो द्वारा मंत्री जी को एक खेल मैदान का मांग पत्र दिया गया तो मंत्रीजी ने तत्काल एसडीएम एवं पंचायत को मिलकर खेल मैदान के लिए सही जगह चयनित करने का आदेश दिया।यात्रा मे सभी विभाग  के  आला अधिकारी बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों के साथ ग्राम पंचायत लाबरिया के सभी पंच, सरपंच, उप सरपंच, जनपद सदस्य, सचिव, सहायक सचिव,भा ज पा के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे कार्यक्रम में गांव के गौरव के नाम से सम्मानित 27 बालक बालिकाओं का सम्मान सरदारपुर एसडीएम श्री राहुल सिंह चौहान, एसडीओपी राम सिंह मैडा, लाबरिया नायब तहसीलदार रवि शर्मा, सरपंच मेना बाई, रमेश ओसारी, उपसरपंच नारायण मारू भट्ट साहब,व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों का गौरव प्रमाण पत्र प्राचार्य कांता लाकरा को सामूहिक रूप से भेंट किए गए ग्राम पंचायत लाबरिया के द्वारा गांव के सभी पत्रकारों का गांव के गौरव के नाम से सम्मान पत्र सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी कार्यक्रम शांति पूर्व सफल होने पर सभी विभाग के अधिकारी, ग्रामीण जनता पत्रकार, व जनप्रतिनिधियों, का आभार उपसरपंच नारायण मारु भट्ट साहब द्वारा किया गया।




Post a Comment

0 Comments