![]() |
विकास यात्रा मे शामिल हुये और लोगो को शिवराज सरकार की योजनाओं को विस्तार से बताया sivraj shinh ki yojana ke bare me bataya Aaj Tak 24 news |
दमोह - भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी बटियागढ़ ब्लॉक के हरदुटोला, सदपुर सिंघपुर सहजादपुरा आजनी,बेलखेड़ी मे विकास यात्रा मे शामिल हुये और लोगो को शिवराज सरकार की योजनाओं को विस्तार से बताया। इस अवसर पर पूर्व विधायक लखन पटेल, नरेन्द्र व्यास, गोपाल पटेल, राधिका पटेल, जिला मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र सिंह परिहार, कपिल शुक्ला, राजावीर चौहान, करन सिंह, मूरत सिंह, चतुर्भुज गर्ग और ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।
0 Comments